Lock Aadhar Card in minutes : खोया हुआ आधार कार्ड, मिनटों में करें लॉक

Lock Aadhar Card in minutes: Lock Aadhar Card in minutes
Spread the love

जानें आसान तरीका

Lock Aadhar Card in minutes – आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, क्योंकि इसमें आपकी बायोमेट्रिक और पर्सनल डिटेल्स सुरक्षित होती हैं। अगर यह किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए, तो डेटा लीक और फ्रॉड का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं—आप मिनटों में अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं

Lock Aadhar Card in minutes: Lock Aadhar Card in minutes
Lock Aadhar Card in minutes: Lock Aadhar Card in minutes

आधार कार्ड लॉक करने के फायदे | Lock Aadhar Card in minutes

डेटा लीक और फ्रॉड से सुरक्षा
बायोमेट्रिक जानकारी का दुरुपयोग रोका जा सकता है
खोए हुए आधार का गलत इस्तेमाल नहीं होगा Also Read – Betul Crime News : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

5 आसान स्टेप्स में करें आधार कार्ड लॉक

स्टेप 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: My Aadhaar सेक्शन में जाकर “Aadhaar Lock/Unlock” ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4: OTP वेरिफिकेशन के बाद Lock Aadhaar का विकल्प चुनें।
स्टेप 5: कंफर्म करने के बाद आपका आधार लॉक हो जाएगा।

अगर आधार दोबारा चाहिए तो क्या करें? | Lock Aadhar Card in minutes

अगर आपको दोबारा आधार का इस्तेमाल करना है, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Unlock Aadhaar ऑप्शन से इसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं

बिना ई-मित्र सेंटर जाएं, घर बैठे पाएं सुरक्षा

इस प्रोसेस के लिए आपको किसी भी सरकारी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं
यह पूरी तरह ऑनलाइन, फ्री और आसान है।
UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप से यह सुविधा उपलब्ध है।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें | Lock Aadhar Card in minutes

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो उसे तुरंत लॉक करें और फ्रॉड से बचें। यह आपकी पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षित रखने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। Also Read – Betul Crime News : पुलिस ने बुजुर्ग से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को 24 घंटे में पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *