1.05 लाख रुपये का सामान बरामद
Betul Crime News – बैतूल में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्कता से काम कर रहा है। हाल ही में हुए एक लूट के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच की दक्षता को दर्शाती है।

बैतूल के अर्जुन नगर निवासी 78 वर्षीय बलवंतराव कावडकर ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 23 मार्च 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे, जब वह कोठी बाजार से अपने घर पैदल लौट रहे थे, तब नागदेव मंदिर, खंजनपुर के पास एक अज्ञात युवक (उम्र 20-21 वर्ष) काली पल्सर बाइक पर आया। Also Read – optical illusion : फ्लेमिंगो के बीच छिपी लड़की को 6 सेकंड में ढूंढ सकते हैं ?
लिफ्ट देने के बहाने उसने बुजुर्ग को रोका और अचानक उनकी जेब से VIVO कंपनी का काले रंग का मोबाइल (सिम नंबर 8989517409) छीनकर फरार हो गया।इस शिकायत के आधार पर कोतवाली बैतूल पुलिस ने अपराध क्रमांक 381/2025, धारा 304(2) B.N.S. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई | Betul Crime News
शहर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने निर्देश जारी कर अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के आदेश दिए।
CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर विनय पवार (उम्र 19 वर्ष, निवासी मालवीय वार्ड, खंजनपुर) की पहचान हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
विनय पवार पिता दशरथ पवार (उम्र 19 वर्ष) निवासी मालवीय वार्ड, खंजनपुर
बरामद सामान | Betul Crime News
VIVO Y28 मोबाइल (कीमत ₹12,000/-) काली पल्सर 220 बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर MP 04 QL 9690), अनुमानित कीमत ₹95,000/-
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका:
इस सफलता में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक पंचम सिंह उईके, प्रधान आरक्षक विनय पांडे, आरक्षक नितिन चौहान, शिवकुमार, दुर्गेश वर्मा सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। Also Read – The magic of Mona Lisa’s dance : मोनालिसा के डांस का जादू