Betul Crime News : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Betul Crime News: Accused who murdered wife arrested, police sent him to jail
Spread the love

Betul Crime News – बैतूल जिले के कोलगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बैतूल बाजार पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की तत्परता और जांच के दौरान मिले साक्ष्यों से इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ।

Betul Crime News: Accused who murdered wife arrested, police sent him to jail
Betul Crime News: Accused who murdered wife arrested, police sent him to jail

घटना का संक्षिप्त विवरण | Betul Crime News

18 मार्च 2025 को ग्राम कोलगांव के कोटवार मारोती बामनकर ने थाना बैतूल बाजार पुलिस को सूचना दी कि लक्ष्मी उइके नामक महिला का शव उसके झोपड़े में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी शालिनी परस्ते एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से आवश्यक भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। Also Read – Betul Crime News : पुलिस ने बुजुर्ग से मोबाइल छीनने वाले आरोपी को 24 घंटे में पकड़ा

जांच के दौरान हत्या का खुलासा

थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर अपराध क्रमांक 130/2025, धारा 103(1) B.N.S. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पति ने ही की थी हत्या | Betul Crime News

जांच में खुलासा हुआ कि लक्ष्मी उइके की हत्या उसके पति जुगूनू उइके (उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम कोलगांव) ने की थी।
घरेलू विवाद के दौरान भोजन को लेकर हुए झगड़े में गुस्से में आकर आरोपी ने लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:

25 मार्च 2025 को थाना बैतूल बाजार पुलिस ने आरोपी जुगूनू उइके को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका | Betul Crime News

इस पूरे मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी, सहायक उप निरीक्षक रमन धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुभाष माकोड़े (पुलिस फोटोग्राफर), आरक्षक कमल चौरे, लीलाधर, और महिला आरक्षक स्नेहल परते की सराहनीय भूमिका रही। Also Read – optical illusion : फ्लेमिंगो के बीच छिपी लड़की को 6 सेकंड में ढूंढ सकते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *