Tin stolen from hospital roof : बैतूल जिला अस्पताल की छत से 170 टीन चोरी

Tin stolen from hospital roof: 170 tins stolen from the roof of Betul district hospital
Spread the love

ठेकेदार ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

Tin stolen from hospital roof – बैतूल जिला अस्पताल से 150 से 170 टीन चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह चोरी उस समय हुई जब लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भवन को डिस्मेंटल करने का ठेका दिया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोरी को अंजाम दिया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Tin stolen from hospital roof: 170 tins stolen from the roof of Betul district hospital
Tin stolen from hospital roof: 170 tins stolen from the roof of Betul district hospital

ठेकेदार को निरीक्षण के दौरान हुई चोरी का पता | Tin stolen from hospital roof

लोक निर्माण विभाग ने 20 मार्च 2025 को 4.55 लाख रुपये में भवन डिस्मेंटल करने का ठेका ठेकेदार देवराज मिश्रा को दिया था। मिश्रा ने बताया कि 10 मार्च को जब वे पहली बार साइट पर पहुंचे थे, तब टीन सुरक्षित थे, लेकिन 24 मार्च को दोबारा निरीक्षण के दौरान टीन गायब मिले। Also Read – Betul Crime News : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

ठेकेदार ने पुलिस और प्रशासन से की शिकायत

टीन चोरी का पता चलते ही ठेकेदार देवराज मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और कार्यपालन यंत्री को इसकी सूचना दी।बैतूल जिला अस्पताल परिसर में 24 घंटे गतिविधियां चलती रहती हैं और यहां सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं, ऐसे में इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। ठेकेदार ने पुलिस से जल्द जांच और कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समय पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इस तरह की चोरियां जारी रह सकती हैं।

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे | Tin stolen from hospital roof

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी (TI) रविकांत डहरिया ने बताया कि टीन चोरी की सूचना मिली है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि चोरों का जल्द पता लगाया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। Also Read – Lock Aadhar Card in minutes : खोया हुआ आधार कार्ड, मिनटों में करें लॉक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *