Viral Jokes – आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी तनाव से जूझ रहा है। काम का प्रेशर, पारिवारिक जिम्मेदारियां और रोजमर्रा की चिंताओं के कारण लोग मानसिक शांति खो देते हैं। ऐसे में विशेषज्ञ भी मानते हैं कि रोज़ाना हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है।
हंसी न केवल मन को हल्का करती है, बल्कि आपको मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखती है। तो क्यों न थोड़ी मस्ती और हंसी का तड़का लगाया जाए? इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं जीजा-साली के मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए, हंसने-हंसाने का यह सिलसिला शुरू करते हैं! Also Read – Naag Ka Video : महिला ने स्टेज पर नाग के साथ किया खतरनाक डांस
साली- जीजा जी, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दीजिए।
जीजा- तुम्हें फेसबुक चलाना आता है?
साली- आप चलाना, मैं पीछे बैठ जाऊंगी! | Viral Jokes
जीजा- इतनी देर से तुम क्या सोच रही हो?
साली- कल रात की आंधी में एक टी-शर्ट हमारे घर आकर गिर गई।
जीजा- तो इसमें क्या हुआ?
साली- सोच रही हूं, मैचिंग पैंट ले लूं या एक और आंधी का इंतजार करूं!
साली- अच्छा जीजू, एक बात बताओ… ससुराल में दामाद को इतना सम्मान क्यों मिलता है?
जीजा- क्योंकि वे जानते हैं कि यही वो महान आदमी है जिसने उनके घर का तूफान संभाल रखा है।
(तभी पत्नी जी ने ये सुन लिया, और फिर जो तूफान आया… जीजा जी तहस-नहस हो गए!)(Viral Jokes)
जीजा अपनी साली से चैट करते हुए:
जीजा- वाह, तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा खूबसूरत हो!
साली- जीजू, आप बड़े वो हो।
जीजा- अच्छा, ये तो बताओ इतनी खूबसूरत कैसे हो?
साली- फोटोशॉप और कैमरा फिल्टर।
(जीजा बेहोश!)
जीजा- औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं।
कल मैंने मजाक में कहा, ‘साली तो आधी घरवाली होती है।’
अब वो आधी सैलरी मांग रही है! | Viral Jokes
इन मजेदार चुटकुलों ने अगर आपके चेहरे पर मुस्कान ला दी, तो इन्हें दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आखिर, हंसी बांटने से बढ़ती है! Also Read – Viral Video मौत के कुछ मिनट पहले का वीडियो, जिसमे डांस करते नजर आए टीचर