Liquor Contract System : शराब ठेका प्रणाली में बड़ा बदलाव, तीन समूहों को मिले नए ठेके

Liquor Contract System: Big change in liquor contract system, three groups got new contracts
Spread the love

Liquor Contract Systemबैतूल: शराब ठेका प्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को हुई लॉटरी प्रक्रिया में तीन समूहों को नए ठेके मिले हैं, जिससे अब इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा समाप्त होने की संभावना जताई जा रही है।

Liquor Contract System: Big change in liquor contract system, three groups got new contracts
Liquor Contract System: Big change in liquor contract system, three groups got new contracts

तीन समूहों को मिले नए ठेके | Liquor Contract System

गुरुवार को आबकारी विभाग द्वारा लॉटरी के माध्यम से निम्नलिखित समूहों को ठेका प्रदान किया गया:
प्रताप वार्ड – सनरन स्पिरिट प्रा. लिमिटेड
बगडोना – रितेश मालवीय
सारणी – वैष्णवी ग्रुप Also Read – Train Me Jugaad : ट्रेन में सीट नहीं मिली? यात्री ने अनोखे जुगाड़ से बनाई अपनी ‘अपर बर्थ’

82.5% आबकारी ठेकों का निष्पादन, 14 समूहों का नवीनीकरण

अब तक आबकारी विभाग ने 82.5% ठेकों का निष्पादन कर लिया है। इससे पहले 14 समूहों के ठेके नवीनीकृत किए गए, जिनमें शामिल हैं:चिचोली – रितेश मालवीयशाहपुर – मनीष जाटआठनेर – विनोद इंगलेसवालमेंदा – विनोद इंगलेभैंसदेही – श्रीमती सुनीता शिवहरेसलवार्डी – सनरन स्पिरिटरायआमला और दुनावा – वैष्णवी ट्रेड्सचिचिंडा – वैष्णवी ट्रेड्सबोरदेही – श्रीमती सुनीता शिवहरेआमला – रितेश मालवीयपंखा समूह – जितेंद्र सिंह परिहारबैतूल बाजार समूह – श्रीमती सुनीता शिवहरेखेड़ी – श्रीमती सुनीता शिवहरे

तीन शराब दुकानें होंगी बंद, दो के लिए नए टेंडर होंगे | Liquor Contract System

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के पवित्र स्थलों पर शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत मुलताई की तीन शराब दुकानें 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी।वहीं, बैतूल के गंज समूह और कोठी बाजार समूह के ठेकेदारों ने नवीनीकरण में रुचि नहीं दिखाई। गुरुवार को हुई लॉटरी में भी इन समूहों के लिए आवेदन नहीं आए, इसलिए अब इन समूहों के लिए नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अब तक 208 करोड़ की राजस्व प्राप्ति

अब तक 17 समूहों के ठेकों के निष्पादन से सरकार को 208 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति होगी। Also Read – Ajgar Aur Bachhe Ka Video : 20 फीट लंबे अजगर के साथ बच्चे की मस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *