Betul News : कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Betul News: Kotwali police arrested rape accused, sent him to jail
Spread the love

त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, न्यायालय ने भेजा जेल

Betul Newsबैतूल: अपराध पर सख्ती दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोपी अजय उईके को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया। इस तेजी से हुई कार्रवाई ने न्याय प्रणाली में आमजन का विश्वास और मजबूत किया है।

Betul News: Kotwali police arrested rape accused, sent him to jail
Betul News: Kotwali police arrested rape accused, sent him to jail

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज | Betul News

27 फरवरी 2025 को पीड़िता ने थाना कोतवाली, बैतूल में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोपी अजय पिता सूरज उईके (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मर्दवानी) पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 207/2025 के तहत धारा 332(बी), 64, 351(2) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। Also Read –

पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।

गुप्त सूचना से मिली सफलता | Betul News

28 फरवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम मर्दवानी में देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और तुरंत घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: अजय पिता सूरज उईके
उम्र: 27 वर्ष

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका | Betul News

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में नि. वहीद खान, नि. चित्रा कुमरे, सउनि जगदीश रैकवार, प्र.आर. 238 कामता प्रसाद, म.आर. लीमा मरकाम, आर. 102 दिनेश और आर. हर्षित डांगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और पीड़ितों में न्याय का भरोसा मजबूत हुआ है। Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *