Court Order – बैतूल:सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एएनएम सीधी भर्ती की मेरिट लिस्ट के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परीक्षण 8 नवंबर को सुबह 9.30 बजे होगा । Also Read – Sher Ka Video : लठ वाली महिला और सहमे हुए शेर: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा याचिका कमांक 5747/2023 तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में पारित आदेश दिनांक 05.11.2024 के परिपालन में समस्त याचिकाकर्ताओं जिन्होने कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम. (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट में है, नियुक्ति संबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु दस्तावेजों के परीक्षण के संबंध में दिनांक 08.11.2024 को सुबह 9:30 बजे बैतूल जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष समस्त यथोचित दस्तावेजों एवं न्यायालय निर्णय की सर्टिफाईड कापी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें । Also Read – Bandar Ka Video : शराबी बंदर का मजेदार वीडियो: चखना-दारू के साथ मस्ती