Betul News : डंपर मालिकों और राजस्व विभाग के बीच विवाद

Betul News: Dispute between dumper owners and revenue department
Spread the love

तहसीलदार ने की पुलिस में शिकायत 

Betul Newsबैतूल – गिट्टी खनिज से भरे डम्परों की जाँच के दौरान डंपर मालिकों और राजस्व टीम के बीच विवाद।  तहसीलदार ने लगाया अभद्रता का आरोप डम्पर मालिक ने राजस्व टीम पर उल्टा आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है की गिट्टी की रॉयल्टी थी और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई।  शुक्रवार को तहसीलदार प्रदीप तिवारी और उनकी टीम ने बिना रॉयल्टी के गिट्टी ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा। इस दौरान डंपर मालिक और उनके साथी ने दस्तावेज छीनने और फाड़ने की कोशिश की।

Betul News: Dispute between dumper owners and revenue department
Betul News: Dispute between dumper owners and revenue department

अवैध परिवहन पर कार्रवाई का विवरण | Betul News

तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बताया कि जन अभियान शिविर के दौरान रास्ते में ग्राम नवेगांव में दो डंपर (एमपी 48-एच-1249 और एमएच 27-एक्स 8609) गिट्टी ले जाते हुए पकड़े गए। जब चालकों से रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे गए, तो उन्होंने बताया कि उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। कार्रवाई के दौरान डंपर मालिक अनिल पवार अपने साथी के साथ पहुंचे और दस्तावेज छीनने का प्रयास किया। Also Read – Betul News : कोतवाली पुलिस की सटोरियों और जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई

शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता

डंपर मालिक और उनके साथी ने राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। उन्होंने तहसीलदार की जेब से दस्तावेज निकालकर फाड़ने की कोशिश की। इसके बाद डंपर चालकों को अपने साथ जीप में बैठाकर फरार हो गए।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई | Betul News

घटना की सूचना मिलते ही बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों डंपरों को जब्त कर लिया। तहसीलदार ने घटना की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा।

डंपर मालिक का पलटवार

डंपर मालिक अनिल पवार ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए दावा किया कि उनके पास गिट्टी की रॉयल्टी मौजूद थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डंपर चालकों के साथ मारपीट की गई। Also Read – Betul Police News : पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *