जानें पात्रता और चयन प्रक्रिया
Indian Bank Recruitment – पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू कर दी है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 1500 पदों के लिए आवेदन खुले हैं, जिसमें से 680 पद जनरल के लिए उपलब्ध हैं, 255 पद एससी के लिए, 77 पद एसटी के लिए और 55 पद ओबीसी के लिए हैं। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये है और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन फीस मुक्त है। Also Read – Betul MLA Hemant Khandelwal : विधायक की मदद से भूटान खेलनें जायेगें जिले के लाठी खिलाड़ी
ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन | Indian Bank Recruitment
किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक है। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष, एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी। विधवा, तलाकशुदा, पति से अलग रहने वाली अविवाहित महिलाओं को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी। जनरल कैटेगरी के महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 38 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 100 अंक होंगे और इसके लिए उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों का समाधान एक घंटे में करना होगा। यह परीक्षा क्षेत्रीय भाषा के ज्ञान का भी माप करेगी।
बैंक के मेट्रो अर्बन ब्रांच में नियुक्ति पर 15,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण या सेमीअर्बन ब्रांच में नियुक्ति पर 12,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष होगी।
आवेदन प्रक्रिया | Indian Bank Recruitment
इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Https://Www.Indianbank.In/ पर जाएं।
“Career” सेक्शन में जाकर अप्रेंटिस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से पंजीकरण करें।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और सत्यापित करने के बाद आवेदन पत्र को जमा करें।
अपनी फोटो और सिग्नेचर को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर संभाल लें। Also Read – EMI Free Loan : इमरजेंसी में है पैसों की जरुरत तो जाने ऐसे लोन के बारे में जिसमे नहीं EMI चुकाने का झंझट