Betul Local News : सालों से बिजली बिल नहीं भरने वालों के बिजली कंपनी ने लगाए फ्लेक्स

Spread the love

जाने कितने फीसदी लोग नहीं करते रेगुलर भुगतान

Betul Local News – विद्युत वितरण कंपनी ने लंबे समय से बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है। बैतूल वृत में यह अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में शुरू किया गया है, जिसमें हजारों और लाखों रुपए के बकायेदारों के नाम अब फ्लेक्स पर देखे जा सकते हैं। Also Read – Indian Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यहाँ निकली 1500 पदों पर भर्ती

विभाग ने लगा दिए फ्लेक्स | Betul Local News 

बैतूल शहर के कुछ बकायेदारों के नाम गुरुवार को विभाग ने सार्वजनिक करते हुए इनके फ्लेक्स बैतूल बस स्टैंड पर लगा दिए हैं। इसी तरह की कार्रवाई वृत के दक्षिण और उत्तर डिविजन में भी की जा रही है। दोनों डिविजन में बकायेदारों की सूची बस स्टैंड, ट्रांसफार्मर्स और अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाई जा रही है, जहां आम जनता इसे देख सके।

Betul Local News: Electricity company imposes flex on those who have not paid electricity bill for years

कितने फीसदी लोग करते हैं समय पर भुगतान | Betul Local News 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैतूल के दक्षिण संभाग के डिविजन में लगभग 1 लाख 22 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से 25 हजार कृषि उपभोक्ताओं को अलग करने पर, केवल 40 प्रतिशत उपभोक्ता नियमित रूप से भुगतान करते हैं। यह संख्या समय के साथ बदलती रहती है। शहर में 85 प्रतिशत उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं। डिविजन के भैंसदेही, बैतूल ग्रामीण, और आठनेर क्षेत्रों में बकाया उपभोक्ताओं के नाम फ्लेक्स पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। Also Read – EMI Free Loan : इमरजेंसी में है पैसों की जरुरत तो जाने ऐसे लोन के बारे में जिसमे नहीं EMI चुकाने का झंझट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *