Snake Bite News – मुलताई – क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों में मंगलवार को 5 घंटे के दौरान 3 लोगों को सांप ने डसा। जिन्हे हालत बिगडऩे पर उनके परिजनों द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया। बताया जाता है ग्राम बलढाना निवासी नंदनी शिवदीन 16 साल को मंगलवार शाम 7 बजे अपने घर के पास सांप ने डस(Snake Bite News) लिया। जिसे परिजनों द्वारा हालत बिगडने पर नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । वहीं ग्राम परसठानी निवासी अनिल पिता बोदर हिगवें 36 साल को शाम साढे 7 बजे सांप ने डस लिया।Also Read – Betul Mandi Bhav : आज बैतूल कृषि उपज मंडी में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे:
हालत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा निजी वाहन से नगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया । लेकिन परिजनों उसे नागपूर अस्पताल में ले गए है। वहीं कोल्हया निवासी कैलाश पिता लक्ष्मण 48 साल को मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे अपने घर पर सांप ने डस(Snake Bite News) लिया जिसकी हालत बिगडने पर परिजन उसे नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। Also Read – Rahul Gandhi Leader of Opposition : जानें वो अधिकार जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिलेंगे