Police arrested the accused of robbery : पुलिस ने लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Police arrested the accused of robbery: Police arrested the accused of robbery
Spread the love

एक माह हुई थी वारदात

Police arrested the accused of robberyबैतूल – पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 19 मई को फरियादी दुर्गेश मालवी उम्र 29 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड टिकारी बैतूल ने थाना गंज में रिपोर्ट की थी कि वह रात करीबन 11 बजे में अपने दोस्त शुभम ठाकरे, योगेश मालवी के साथ टिकारी से कत्लढाना अपने दोस्त विशाल मालवी को छोडऩे गये थे। Also Read – Snake Bite News : 5 घंटे में 3 लोगो को सांप ने डंसा ,1 की हालत गंभीर

तभी कत्लढाना ग्राउंड में पानी की टंकी के पास जैसे ही हम पहुंचे वहां पर 04 लडक़ों ने हमें रोक लिया और मारपीट करते हुए मेरा स्क्रीन टच मोबाइल सेमसंग कंपनी, मेरे गले की एक चांदी की चैन, तथा मेरे दोस्त शुभम ठाकरे का एक स्क्रीन टच मोबाइल, एक स्मार्ट वाच नोईस कपंनी अल्टा-2 कपंनी की और योगेश मालवी का एक स्क्रीन टच मोबाइल नथिंग फोन-2-ए कपंनी का तथा कान की बाली छीन कर ले गये थे।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 215/24 धारा 394,34 भादवि का दर्ज विवेचना में लिया गया है। Police arrested the accused of robbery

विवेचना दौरान अज्ञात आरोपीगणो की तलाश पतारसी कि गई जो आरोपी यश राने उम्र 19 साल निवासी सुभाष स्कुल के सामने दुर्गा वार्ड बैतूल, दीपक मालवीय उम्र 21 साल निवासी ईसाई चौक टिकारी बैतूल एवं एक विधि विरूध्द बालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक मोबाइल कुल 3 मोबाइल फोन जप्त किये गए। प्रकरण का एक अन्य आरोपी अमन घटना दिनांक से फरार हो गया  है जिसकी तलाश पतारसी कि जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार(Police arrested the accused of robbery) कर न्यायालय में पेश किया गया है।  इस कार्यवाही में टीआई रविकांत डेहरिया, एसआई अजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक  अतुल शर्मा,  प्रधान आरक्षक मयूर, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक नरेन्द्र, महिला आरक्षक रूपाली, आरक्षक मनोज की विशेष भूमिका रही है।Also Read – Betul Mandi Bhav : आज बैतूल कृषि उपज मंडी में विभिन्न फसलों के भाव इस प्रकार रहे:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *