वर्तमान प्राचार्य ने पुलिस को दिया पत्र
Scholarship Scam – बैतूल:सरकार की गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना के तहत 162 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज, पीएमश्री जयवंती हाक्सर कॉलेज में चल रही इस योजना में गड़बड़झाला उजागर हुआ है। पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब जांच में कालेज के दो पूर्व प्राचार्य भी घेरे में आ गए । वर्तमान प्राचार्य ने पुलिस को पत्र देकर मामले में पांच आरोपियों की संलिप्तता बताई है ।

दो पूर्व प्राचार्य भी जांच के घेरे में | Scholarship Scam
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेएच कॉलेज की वर्तमान प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चौबे ने गंज पुलिस थाने में एक पत्र दिया है जिसमें बताया गया है कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा गठित की गई समिति की जांच में छात्रवृत्ति घोटाले में पांच लोगों की संलिप्तता थी जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है अब इस मामले में जेएच कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राकेश तिवारी और डॉ विजेता चौबे के नाम भी जोड़ने की बात कही गई है। Also Read – Urfi Javed Viral Video : सड़क पर खड़े होकर 20 सेकंड में 5 बार कपड़े बदलने लगीं उर्फी जावेद
फरियादी पर भी आरोप
यह मामला अब और ज्यादा गहरा गया जब फरियादी पर भी आरोप लग गया है।इस मामले में पूर्व प्राचार्य डॉ विजेता चौबे ने फरियादी बन कर गंज थाने में तीन कर्मचारियों में पर मामला दर्ज कराया था ।अब वर्तमान प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चौबे के पत्र के बाद फरियादी भी पर आरोप लग रहे है। वहीं पूर्व प्राचार्य राकेश तिवारी रिटायर हो गए । बताया जा रहा हैं कि इन दोनों के कार्यकाल में यह घोटाला हुआ था।
दो योजनाओं में हुआ घोटाला| Scholarship Scam
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेज गायब कर दिए जिससे जांच समिति को दिक्कत आ रही है । यह भी पता चला है कि जिनके खातों पैसे गए है उन्होंने आरोपियों को पैसे वापस कर दिए है । इससे साबित हो रहा है उनकी भी मिली भगत थी । पूरा घोटाला 162 लाख रुपए का है जिसमें 144 लाख रुपए गांव की बेटी योजना और 17 लाख 35 हजार रुपए प्रतिभा किरण योजना का है । बताया जा रहा है कि 3240 बार ट्रांजैक्शन किया गया है।लगभग 95 खातों में यह राशि गई है ।इसमें प्रभात पट्टन के लोगों के 50 से ज्यादा खाते है।
क्या दोनों पूर्व प्राचार्य भी बनेंगे आरोपी
गंज पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 409, 471, 120 बी और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश डेहरिया क्लर्क प्रकाश कुमार बंजारे और क्लर्क रिंकू पाटिल शामिल है । अब सवाल यह है कि वर्तमान प्राचार्य के पत्र के आधार पर दोनों पूर्व प्राचार्य को भी आरोपी बनाया जाएगा या नहीं। Also Read – Betul News : महत्वपूर्ण सूचना, कल शहर के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई