Munna Bhai : कॉलेज प्रबंधन के हत्थे चढ़ा मुन्ना भाई, मित्र की जगह दे रहा था परीक्षा

Munna Bhai: Munna Bhai got caught by the college management, he was giving the exam in place of his friend.
Spread the love

किया गया पुलिस के हवाले, पहले भी दे चुका है चार विषयों के पेपर

Munna Bhaiमुलताई –  नगर के सरकारी कॉलेज में मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को सघन चेकिंग के दौरान पकडा गया है। युवक अपने मित्र के स्थान पर पेपर दे रहा था । मुन्ना भाई ने इसके पहले माह जुलाई में हुए 4 पेपर दे चुका है। महाविद्यालय के परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर सागर पटेल ने बताया मंगलवार को बीए फाइनल तृतीय वर्ष का फाउंडेशन कम्प्यूटर कोर्स का पांचवा पेपर था। इसमें विद्यार्थी ऋतिक पिता दिलीप ठाकुर के स्थान पर उसका दोस्त चेतन अमरूते निवासी मासोद परीक्षा देने पहुंचा था। जो कि परीक्षा देने के लिए परीक्षा कक्ष में भी पहुच गया और परीक्षा देना चालू कर दिया था। इस दौरान महाविद्यालय की नकल जांच टीम परीक्षा कक्ष में पहुंची। जांच टीम द्वारा परीक्षा कक्ष में जांच की जा रही थी। Munna Bhai

इस दौरान जॉंच टीम ने ऋतिक के स्थान पर परीक्षा दे रहे चेतन से प्रवेश पत्र दिखाने को कहा तो चेतन ने प्रवेश पत्र दिखाया तब जांच टीम ने पाया कि युवक की शक्ल एवं प्रवेश पत्र में लगी फोटो में बहुत अंतर है। जिस पर जॉंच टीम ने उसे परीक्षा कक्ष के बाहर लाकर पूछताछ शुरू की गई। चेतन से जब उसका आधार कार्ड पुछा तो चेतन ने आधार कार्ड मोबाइल पर बुलाने के लिए किसी व्यक्ति को फोन भी लगाया और बहाने करता रहा टीम द्वारा काफी पुछताछ के बाद स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त ऋतिक के स्थान पर परीक्षा दे रहा है । जिस पर टीम द्वारा चेतन को पुलिस के हवाले किया गया है। Also Read – Betul Collector News : कलेक्टर के हस्तक्षेप से बच्चों को मिली टीसी

फौज में तैनात है ऋतिक | Munna Bhai

बताया जाता है ऋतिक ठाकुर मासोद का निवासी है। जो कि फौज में नौकरी कर रहा है। ऋतिक वर्तमान में लेह लद्दाख में पदस्थ है । जो इसी परीक्षा के लिए फौज से छुट्टी लेकर ग्राम मासोद आया हुआ है। चुकी ऋतिक फौज में रहने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाया इसलिए उसके स्थान पर चेतन को परीक्षा देने के लिए भेजा गया था।

चेतन दे चुका है ऋतिक के स्थान पर 4 पेपर

भोज ओपन विश्वविद्यालय परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर सागर पटेल ने बताया कि बीए फाइनल के इसके पहले 4 पेपर 12 जुलाई, 15 जुलाई, 18 जुलाई एवं 20 जुलाई को हो चुके है । उन्होने बताया कालेज में परीक्षा के दौरान एक शीट पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर लिए जाते है । जिस पर आज भी ऋतिक के स्थान पर चेतन ने हस्ताक्षर किए है। परीक्षा शीट पर पूर्व में चारो पेपर की तारीख पर विद्यार्थी के हस्ताक्षर के स्थान पर जो हस्ताक्षर है वह आज के हस्ताक्षर से मेल खाते है । इसके अनुसार यह कहा जा सकता है कि पूर्व के चारों पेपर ऋतिक के स्थान पर चेतन के द्वारा दिए गए है। इस संबंध जब चेतन से बात की गई तो उसने यह स्वीकार किया कि उसने ही इसके पहले जुलाई माह में 4 पेपर ऋतिक के स्थान पर दिए है ।

चेतन को किया पुलिस के हवाले | Munna Bhai

ऋतिक के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा अधीक्षक प्रोफेसर सागर पटेल द्वारा डायल 100 बुला कर चेतन को पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद परीक्षा अधीक्षक भी परीक्षा खत्म होने पर थाने पहुंचे थे। जिनके द्वारा परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले चेतन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।

मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे ने बताया पुलिस द्वारा मामले में परीक्षा अधीक्षक की रिपोर्ट पर चेतन के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा रहा है। Also Read – Betul Ki Khabar : निलंबित सीएमओ के घर नप के अधिकारी ने पहुंचाई फाइले, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने बनाया पंचनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *