Betul Ki Khabar : निलंबित सीएमओ के घर नप के अधिकारी ने पहुंचाई फाइले, अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने बनाया पंचनामा

Spread the love

Betul Ki Khabarघोड़ाडोंगरी – नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के निलंबित सीएमओ ऋषिकांत यादव के घर नगर परिषद के अधिकारी नारायणराव घोरे ने नगर परिषद की महत्वपूर्ण फाइले पहुंचाई। निलंबित सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा अपने घर पर नगर परिषद की महत्वपूर्ण फाइलों में हेरा फेरी करने की मिली शिकायत पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की अध्यक्ष मीरावंती उइके और उपाध्यक्ष सोनू खनूजा पार्षदों के साथ नगर परिषद कार्यालय पहूंचे और पंचनामा बनाया। वही मामले की शिकायत बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से भी की गई। जिस पर सनी नगर पालिका परिषद के सीएमओ सीके मेश्राम नगर परिषद घोड़ाडोंगरी कार्यालय पहुंचे और नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड 2 अधिकारी नारायणराव घोरे को निलंबित सीएमओ के घर से फाइल वापस लाने के निर्देश दिए। इसके बाद श्री घोरे फाइलों को लेकर वापस नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। Also Read – Betul Collector News : कलेक्टर के हस्तक्षेप से बच्चों को मिली टीसी

उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के निलंबित सीएमओ ऋषिकांत यादव के घर नगर परिषद के अधिकारी नारायणराव घोरे ने नगर परिषद की महत्वपूर्ण फाइले पहुंचाई। जिस पर नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों से पंचनामा बनाया गया कर्मचारी राजू द्वारा बताया गया कि नगर परिषद के अधिकारी नारायण राव घोरे द्वारा नगर परिषद की फाइलें निलंबित सीएमओ ऋषिकांत यादव के घर पहुंचाई गई है। पंचनामा बनाकर कार्रवाई के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। Also Read – Interesting gk Question : किस मिठाई में नहीं की जा सकती है कभी मिलावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *