जानें पशु बीमा योजना की पूरी जानकारी
MP Pashu Bima Yojana – सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। इसके तहत पशुचारा, पशु शेड, पशु खरीदने और पशु बीमा के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। खासतौर पर, मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को अपने दुधारू पशुओं का बीमा कराने के लिए 85% सब्सिडी देने की घोषणा की है। अब किसान बेहद कम प्रीमियम पर अपने पशुओं का बीमा करा सकते हैं।

100 रुपये से कम में पशु बीमा का लाभ | MP Pashu Bima Yojana
राज्य सरकार की पशु बीमा योजना के तहत किसान मात्र 100 रुपये से कम प्रीमियम देकर अपने दुधारू पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में आयोजित समीक्षा बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत किसानों को बीमा का लाभ बेहद रियायती दरों पर दिया जा रहा है। Also Read – MP Pashupalan : पशुपालन पर 50% सब्सिडी
पशु बीमा योजना के प्रीमियम दरें
1 वर्ष के लिए: 3.72%2 वर्ष के लिए: 7.35%3 वर्ष के लिए: 9%योजना के तहत बीमा प्रीमियम का 85% हिस्सा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन किया जाता है। किसानों को केवल 15% प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
किन पशुओं का हो सकता है बीमा? | MP Pashu Bima Yojana
योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पशुओं का बीमा किया जा सकता है:गायभैंसखेती में उपयोग होने वाले बैलएक इकाई में अधिकतम 5 पशुओं का बीमा कराया जा सकता है।
पशु बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज
पशु बीमा योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:आधार कार्डनिवास प्रमाण-पत्रमोबाइल नंबर (आधार से लिंक)वोटर कार्डपासपोर्ट साइज फोटोपशु का स्वास्थ्य कार्ड
पशु बीमा कैसे कराएं? | MP Pashu Bima Yojana
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के माध्यम से किसानों को अपने पशुओं का बीमा कराने का अवसर दिया जा रहा है। ये शिविर 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चलेंगे। किसान इन शिविरों में जाकर या बीमा कंपनी के एजेंट के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या अनुबंधित बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
बीमा क्लेम कैसे प्राप्त करें?
यदि बीमित पशु की मृत्यु हो जाती है, तो पशुपालक को 24 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को सूचना देनी होगी। इसके बाद:सरकारी पशु चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी।यदि सभी दस्तावेज और जांच सही पाए जाते हैं, तो बीमा कंपनी 15 दिनों के भीतर क्लेम की राशि किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है।
पशु बीमा योजना से लाभ | MP Pashu Bima Yojana
यह योजना किसानों को उनके पशुओं की सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता प्रदान करती है। बेहद कम प्रीमियम पर बीमा सुविधा से किसान अपने पशुओं को प्राकृतिक आपदाओं और अन्य जोखिमों से सुरक्षित रख सकते हैं। Also Read – Pashu Palan : पशुपालकों के लिए खुशखबरी, बीमित पशुओं की मृत्यु पर मिलेगी बीमा राशि