MP News : एमपी में ओबीसी वर्ग में शामिल होंगी नई जातियां

MP News: New castes will join OBC category in MP
Spread the love

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की पहल शुरू

MP News – मध्यप्रदेश में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की सूची में पांच नई जातियों को शामिल करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने इस दिशा में कदम उठाते हुए भोपाल में एक जनसुनवाई का आयोजन किया। इस जनसुनवाई का उद्देश्य राज्य की पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल जातियों को केंद्रीय सूची में जोड़ने पर विचार करना था।

MP News: New castes will join OBC category in MP
MP News: New castes will join OBC category in MP

इन जातियों पर हो रहा है विचार | MP News

कलार (जायसवाल), कुड़मी, दमामी, फूलमाली (फूलमारी), और लोढ़ा (तंवर) जैसी जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की संभावना है। इस संदर्भ में आयोग ने सभी संबंधित जातियों के जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। Also Read – MP Shikshak Bharti : मध्य प्रदेश में 7929 शिक्षकों की भर्ती : आवेदन 28 जनवरी से शुरू

महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन

इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने की। बैठक में राज्य मंत्री कृष्णा गौर, आयोग के सलाहकार राजेश यादव, सदस्य भुवन भूषण कमल और भारत सरकार के अवर सचिव योगेश ढींगरा भी उपस्थित थे।

सुधार और सर्वे रिपोर्ट पर जोर | MP News

अध्यक्ष अहीर ने संबंधित विभागों को ओबीसी सूची में सुधार और त्रुटियों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक महीने के भीतर रिव्यू रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। मंत्री कृष्णा गौर ने भी इस प्रक्रिया को तेज करने और सर्वे रिपोर्ट की कमियों को जल्द से जल्द पूरा कर आयोग को सौंपने की प्रतिबद्धता जताई।

क्या होगा इसका प्रभाव?

इन जातियों के केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल होने से उन्हें आरक्षण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह कदम सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में सहायक साबित होगा।यह पहल न केवल ओबीसी समुदाय को सशक्त बनाएगी, बल्कि मध्यप्रदेश में सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देगी। Also Read – MP News : मध्य प्रदेश में 55 क्षेत्रों के नाम बदलने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *