MP News : प्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए जिले के प्रभार 

MP News: District charges handed over to ministers in the state
Spread the love

सीएम डॉ. यादव इंदौर, विजयवर्गीय सतना-धार के प्रभारी 

MP News – मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार बनने के लगभग सात महीने बाद, राज्य के मंत्रियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है। यह सूची सोमवार देर रात जारी की गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार खुद के पास रखा है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को सागर और शहडोल जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इसी के साथ, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिलों का प्रभार सौंपा गया है। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे 

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर मंत्री बने राम निवास रावत को मंडला और दमोह जिलों का प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सत्ता की बागडोर अपने हाथों में ही रखी है | MP News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपते हुए भी अपनी सत्ता की पकड़ बनाए रखी है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्रभार उन्होंने खुद के पास रखा है, जबकि राजधानी भोपाल का जिम्मा MSME मंत्री चैतन्य काश्यप को सौंपा गया है।

सिंगरौली, जो खनन के दृष्टिकोण से प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला है, उसका प्रभार PHE मंत्री संपतिया उईके को दिया गया है। कांग्रेस द्वारा आरोप लगाए जा रहे थे कि मंत्रियों के बीच सिंगरौली जैसे बड़े राजस्व वाले जिले को लेकर खींचतान चल रही थी, लेकिन जब सूची जारी हुई, तो पहली बार मंत्री बनीं संपतिया उईके को सिंगरौली की जिम्मेदारी सौंप दी गई। Also Read MP Transfer : प्रदेश में कई जनपद सीईओ के हुए ट्रांसफर, विभाग ने जारी किया आदेश

मंत्री और उन्हें मिले जिले का प्रभार  | MP News

Courtesy – Internet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *