Madhya Pradesh BJP : 45 जिलाध्यक्षों के नाम तय, 15 जिलों पर मंथन जारी

Madhya Pradesh BJP: Names of 45 district presidents decided, brainstorming continues on 15 districts
Spread the love

Madhya Pradesh BJP – मध्य प्रदेश भाजपा ने संगठनात्मक जिलों के लिए 60 में से 45 जिलाध्यक्षों के नामों पर सहमति बना ली है। हालांकि, 15 जिलों को लेकर अभी भी विचार-विमर्श जारी है। रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यालय में इन 15 जिलों को लेकर गहन मंथन किया। ये वे जिले हैं जहां सांसदों और विधायकों का राजनीतिक दबाव अधिक है, जिससे अंतिम निर्णय में देरी हो रही है।

Madhya Pradesh BJP: Names of 45 district presidents decided, brainstorming continues on 15 districts
Madhya Pradesh BJP: Names of 45 district presidents decided, brainstorming continues on 15 districts

कौन-कौन से अध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट? | Madhya Pradesh BJP

मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार, जिन जिलाध्यक्षों का कार्यकाल एक से डेढ़ साल का है, उन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है।

चार साल से अधिक समय से कार्यरत जिलाध्यक्षों को रिपीट नहीं किया जाएगा।युवाओं और अनुभवी नेताओं के बीच संतुलन बनाते हुए नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

महिला नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए चार से पांच जिलों की कमान महिला नेत्रियों को सौंपी जा सकती है, विशेषकर बड़े शहरी जिलों में। Also Read – MPPSC Recruitment 2025 : मध्यप्रदेश में विभिन्न विभागों में भर्तियाँ, आवेदन फरवरी से शुरू

बड़े जिलों में खींचतान और दबाव

इंदौर

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।

सागर

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, और विधायक शैलेंद्र जैन अपने-अपने चहेतों के लिए पार्टी पर दबाव बना रहे हैं।

ग्वालियर

यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए सक्रिय हैं। Also Read – MP News : मध्यप्रदेश में 792 गांवों में बड़ा फेरबदल

जबलपुर और नरसिंहपुर

इन जिलों में भी जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर खींचतान जारी है । | Madhya Pradesh BJP

महिला नेतृत्व को प्राथमिकता

भाजपा ने तय किया है कि चार से पांच जिलों में महिला नेत्रियों को जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा। यह कदम संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और शहरी जिलों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

अगले कदम

भाजपा की जिलाध्यक्षों की सूची लगभग तैयार है।अंतिम स्वीकृति के लिए सूची दिल्ली भेजी गई है।स्वीकृति मिलने के बाद सूची को औपचारिक रूप से जारी किया जाएगा। Also Read – Jobs in MP : मध्य प्रदेश मेट्रो रेल में ग्रेजुएट्स और इंजीनियर्स के लिए भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *