Jobs In MP : सीएम का ऐलान प्रदेश के अस्पतालों में भरे जाएंगे 46 हजार 451 नए पद 

Jobs In MP: CM announces that 46 thousand 451 new posts will be filled in the hospitals of the state.
Spread the love

केरल की तरह मेडिकल टूरिज्म किए जाएंगे डेवलप, हर जिले में खुलेंगे आयुर्वेदिक कॉलेज 

Jobs In MP – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना का खुलासा किया है, जो केरल की तरह विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कार्ययोजना बनाई जा रही है और स्वास्थ्य संस्थानों में 46,451 नए पदों को मंजूरी दी गई है। साथ ही, 800 आयुष आरोग्य मंदिरों की भी शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री शनिवार को भोपाल से वर्चुअल माध्यम से आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मेलन से जुड़े। यह दो दिवसीय सम्मेलन ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है। Also Read – Government Jobs : यहाँ अप्रेंटिस के साथ अन्य 504 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकते हैं अप्लाई

मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में वृद्धि | Jobs In MP

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की जाएगी, और आयुर्वेदिक संस्थानों का विस्तार भी किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज हो।”

उन्होंने कोविड के समय अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने भी उस दौरान काढ़ा पिया था, और आयुर्वेद की शक्ति को महसूस किया। राज्य सरकार औषधीय खेती को प्रोत्साहित कर रही है और इस साल 12 नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी खोलने जा रही है।”

संस्था का उद्देश्य पूरे देश को स्वस्थ बनाना | Jobs In MP

मुख्यमंत्री ने आरोग्य भारती के काम की सराहना करते हुए कहा, “इस संस्था का उद्देश्य पूरे देश को स्वस्थ बनाना है। हम आशा करते हैं कि इस सम्मेलन से नवाचार सामने आएंगे और हम इनका लाभ राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में उठाएंगे।” Also Read – Canara Bank Recruitment 2024 : कैनरा बैंक में 3000 पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन 

कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी कहा, “आरोग्य भारती निरोगी भारत के संकल्प के साथ काम कर रही है, और ग्वालियर जैसे ऐतिहासिक स्थान पर इस सम्मेलन का आयोजन होना गर्व की बात है। सभी लोग मिलकर भारत को न सिर्फ स्वस्थ बल्कि श्रेष्ठ बनाने में भी प्रयासरत हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *