Investigation of 26 bomb shells : 26 बमों के खोल की जांच में बम निरोधक दस्ते ने स्थिति को कर दिया साफ

Investigation of 26 bomb shells: In the investigation of 26 bomb shells, the bomb disposal squad cleared the situation.
Spread the love

दिन भर चलती रही जांच, पुलिस रही मुस्तैद

Investigation of 26 bomb shells – बैतूल के मुर्गी चौक इलाके में एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किए गए संदिग्ध विस्फोटक पदार्थों की जांच में सभी खोल निष्क्रिय पाए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति और उसके पुत्र को हिरासत में लिया है।

संख्या बाद में बढ़कर 26 हो गई | Investigation of 26 bomb shell

9 अगस्त को हुई इस घटना में शुरुआत में 16 खोल मिले थे, जिनकी संख्या बाद में बढ़कर 26 हो गई। पुलिस ने नर्मदापुरम से बम निरोधक दस्ते को बुलाया था, जिसने करीब एक घंटे की जांच के बाद सभी खोल को निष्क्रिय घोषित किया। Also ReadSensation after finding bomb : कबाड़ख़ाने में जिंदा बम मिलने से इलाके में सनसनी, जाँच के लिए होशंगाबाद से आया बम निरोधक दस्ता

एएसपी कमला जोशी ने बताया कि किसी भी खोल में विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये खोल कहां से आए।

कबाड़खाना की तलाशी ली | Investigation of 26 bomb shells

पुलिस ने शहर के सभी कबाड़खाना की तलाशी ली है और इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 15 अगस्त और मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी Also Read – Viral Video : ढलान पर अचानक लुढ़कने लगा भारी भरकम ट्रक लड़की ने दिखाई बहादुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *