18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने Gukesh Dommaraju, Elon Musk ने दी बधाई

Gukesh Dommaraju became world chess champion at the age of 18, Elon Musk congratulated
Spread the love

Gukesh Dommaraju – भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी गुकेश दोम्मराजू ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया गर्व महसूस कर रही है। 18 वर्षीय गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित 14 मैचों की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लिरन को हराकर इतिहास रच दिया।

Gukesh Dommaraju became world chess champion at the age of 18, Elon Musk congratulated
Gukesh Dommaraju became world chess champion at the age of 18, Elon Musk congratulated

भारत के दूसरे वर्ल्ड चेस चैंपियन | Gukesh Dommaraju

गुकेश ने डिंग लिरन को हराकर न केवल पिछली बार के चैंपियन को पराजित किया, बल्कि यंगेस्ट चेस मास्टर का खिताब भी अपने नाम कर लिया। वह पांच बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। Also Read Benefits and Disadvantages of Guava : अमरूद खाने के फायदे और नुकसान

एलन मस्क ने दी खास बधाई

गुकेश की इस उपलब्धि पर देश-विदेश से बधाइयों का तांता लग गया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने भी उन्हें खास संदेश भेजा। एलन मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर गुकेश के पोस्ट का जवाब देते हुए उन्हें बधाई दी।गुकेश ने अपनी जीत के बाद X पर “18th @ 18!” लिखते हुए एक पोस्ट साझा किया था। इस पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए “Congratulations!” लिखा। मस्क का यह संदेश इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन | Gukesh Dommaraju

गुकेश ने 18 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करते हुए शतरंज के दिग्गज गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कास्परोव ने भी गुकेश की इस शानदार जीत पर उनकी तारीफ की है।

भारत के गौरव

गुकेश की यह जीत न केवल भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। Also Read Benefits of Green Onion : हरी प्याज के अद्भुत फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *