Fridge Me Cobra : फ्रिज के पीछे से आ रही थी फुफकारने की आवाज, देखा तो निकलिए नागराज 

Fridge Me Cobra: Hissing sound was coming from behind the fridge, when you saw it came out Cobra
Spread the love

वीडियो देख कर के खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

हर किसी के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसका घर होती है, लेकिन अगर वहां भी कोई खतरा मौजूद हो और आप उससे अनजान हों, तो अचानक उस खतरे का सामने आना निश्चित रूप से किसी के लिए भी स्तब्ध करने वाला हो सकता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों की धड़कनें बढ़ा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा काला किंग कोबरा फ्रिज के पीछे छिपा हुआ है और फन फैलाकर फुफकार रहा है। Also Read – Cobra Ka Video : नागराज के गले की हड्डी बन गया दूसरा सांप, उगलते हुए वीडियो आया सामने

फ्रिज के पीछे छिपा कोबरा | Fridge Me Cobra 

सांप का नाम सुनते ही कई लोगों को डर लग जाता है, तो ज़रा सोचिए अगर अचानक रास्ते में सांप सामने आ जाए तो क्या होगा। हाल ही में सांप से जुड़े एक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘फ्रिज के पीछे छिपा हुआ था खतरनाक कोबरा सांप। #cobra #snake #animal’ वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फ्रिज के पीछे छिपे कोबरा सांप को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह बार-बार फन फैलाकर फुफकारते हुए खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है।

अक्सर सामने आते हैं वीडियो | Fridge Me Cobra 

अक्सर इंटरनेट पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें रेंगने वाले जीव कभी घर के अंदर, कभी हेलमेट, गाड़ी या फिर दीवारों के बीच छिप जाते हैं, जिन्हें बाहर निकालना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बन जाता है। इस डराने वाले सांप के वीडियो को अब तक 1 लाख 73 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं। Also Read – Cobra Ka Rescue : सर्प मित्र ने गांव में निकले विशालकाय कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *