देखिए ये हंसी से लोटपोट कर देने वाला जुगाड़!
Desi Jugaad – सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो की भरमार है, और भारतीय यूजर्स तो खासकर इन रील्स को देखकर खूब मस्ती करते हैं। इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जो न सिर्फ दिमाग को चकरा देते हैं, बल्कि हंसी का बवाल भी मचा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय मां अपने बच्चे के लिए मोजा न मिलने पर एक शानदार जुगाड़ अपनाती है।(Desi Jugaad)

इस वीडियो में, बच्चे का एक मोजा खो जाता है, तो उसकी मां उसे स्कूल भेजने से पहले उसके पैरों पर कालिख पोत देती है ताकि यह लगे कि बच्चे ने मोजा पहना हुआ है। इस अनोखे तरीके को देखकर यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय मां के इस जुगाड़ को देखकर लोग कह रहे हैं कि हमारी मांओं के मुकाबले कोई जुगाड़ नहीं कर सकता।(Desi Jugaad) Also Read – Desi Jugaad Video : बिना बिजली के कपड़े प्रेस करने का अनोखा जुगाड़
यह वीडियो @_salony05 अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, और इसे अब तक 2 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस मां को सलाम”, जबकि दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “इनको तो ऑस्कर मिलना चाहिए।”अगर आप भी कभी ऐसे ही मजेदार जुगाड़ देखना चाहते हैं, तो यह वीडियो जरूर देखें!(Desi Jugaad) Also Read – HMPV virus cases : भारत में कोरोना जैसे चीनी वायरस का दूसरा मामला