Crime News – बेतुल – हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.07.2024 को फरियादिया सुनिता पति वासुदेव नागले उम्र 45 साल निवासी ग्राम मंगोना कला थाना मुलताई ने रिपोर्ट किया कि वह ग्राम चिचखेडा आंगनवाडी में सहायिका का काम करती है , उसका पति वासुदेव नागले किसी से बात करने बात पर से शक करता है इस बात को लेकर आये दिन झगडा करता है ,एक दिन पहले भी पति द्वारा झगडा किया गया तो अपनी रिश्तेदार के घर चिचखेडा चली गयी थी ,दिनांक 30.07.2024 को चिचखेडा में आंगनवाडी भवन का ताला लगाकर बाहर निकली तो पति वासुदेव ने आंगनवाडी के सामने आकर पुनःविवाद किया और जान से मारने की नियत से साथ लाये चाकू से हमला कर दिया ,चाकू के हमले से चाकू टुटकर पेट में रह गया , आसपास के लोग बचाने के लिये आये तो पति वासदेव नागले मौके से भाग गया , ईलाज के दौरान सीएचसीए प्रभात पट्टन में पेट से चाकू निकाला गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 109 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया । Also Read – Human Trafficking : छात्राओं को थाना प्रभारी ने मानव तस्करी के खतरों और बचाव के प्रति किया जागरूक
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Crime News
प्रकरण में आरोपी की तलाश पतारशी हेतू टीम गठित की गई ,टीम द्वारा घटना कारित कर फरार हुये आरोपी वासुदेव पिता नागोराव नागले उम्र 48 साल निवासी ग्राम मंगोना कला थाना मुलताई को तलाश कि गई फरार आरोपी मंगोना कला के पास पोल्ट्री फार्म के पीछे छुपा हुआ मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर चाकू का टूटा हुआ हिस्सा हत्था को घटना स्थल के आसपास फेंकना बताये जाने पर तलाश कर जप्त किया गया । आरोपी वासुदेव को गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय पेश जावेगा ।
इनकी रही महत्वपुर्ण भूमिका | Crime News
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में राजेश सातनकर थाना प्रभारी मुलताई , उपनिरी. बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद , उपनिरी. रघू कोकोडे चौकी प्रभारी प्रभात पट्टन, प्रआर. सुशील धुर्वे, आरक्षक सलमान, आरक्षक शिवराम परते ,आरक्षक मेहमान कवरेती ,सैनिक दिनेश रघुवंशी की महत्वपुर्ण भूमिका रही । Also Read – Networkless Village : आज भी नेटवर्क विहीन हैं बैतूल जिले के 200 गांव