Betul News : अधीक्षक की लापरवाही : आदिवासी बच्चों के अधिकारों पर संकट

Betul News: Superintendent's negligence: Crisis on the rights of tribal children
Spread the love

Betul Newsभीमपुर: ब्लॉक के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास, आदर्श धनोरा में अनियमितताओं का एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार को ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीणों ने छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां बच्चों ने अधीक्षक नीरज रायपुरे की मौजूदगी में अपनी समस्याएं साझा कीं।

Betul News: Superintendent's negligence: Crisis on the rights of tribal children
Betul News: Superintendent’s negligence: Crisis on the rights of tribal children

बच्चों की शिकायतें | Betul News

बच्चों ने बताया कि उन्हें समय पर नाश्ता नहीं मिलता और खाने में सिर्फ दो रोटियां और थोड़े से चावल दिए जाते हैं।अधीक्षक के सामने बोलने से बच्चे झिझक रहे थे, लेकिन अलग से बातचीत में उन्होंने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिलता।भूख लगने पर वे अपनी जेब से पैसे खर्च कर दुकान से कुछ खाने को मजबूर होते हैं। Also Read –

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और बताया कि 14-16 वर्ष के किशोरों के लिए इतना कम भोजन अपर्याप्त है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से मिलकर आदिवासी छात्रावासों से गैर-आदिवासी अधीक्षकों को हटाने और दोषी अधीक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया | Betul News

इस मामले में सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा जैन का कहना है की “पंचनामा बीईओ कार्यालय या मेरे कार्यालय में भेजें। दोषी पाए जाने पर अधीक्षक को हटाया जाएगा।” Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *