पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Betul Crime News – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर में एक नाबालिग की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के ही रिश्तेदार ने रची थी।

यह मामला 14 मार्च 2025 की रात का है, जब 15 वर्षीय बालक अपने गांव में सोते हुए अचानक लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। कुछ दिनों बाद, ठेसका के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की, तो यह उसी लापता बालक का निकला। इसके बाद मामले की गहन छानबीन शुरू हुई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। Also Read – Royal Enfield Classic : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन 27 मार्च को होगी लॉन्च
हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार | Betul Crime News
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने जांच को तेजी से आगे बढ़ाया। जांच में सामने आया कि मृतक का बुआ का बेटा गोपाल मर्सकोले (24) उसकी बहन से प्रेम करता था और परिवार की जमीन हथियाने के लिए उससे शादी करना चाहता था। लेकिन मृतक इस रिश्ते में सबसे बड़ी बाधा था, इसलिए गोपाल ने अपने दोस्त मुकेश पवार और एक नाबालिग आरोपी की मदद से हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
14 मार्च की रात, तीनों ने नाबालिग को बहाने से बुलाया और मोटरसाइकिल से ठेसका के जंगल ले गए।
वहां:
नाबालिग आरोपी ने मृतक को पकड़ लिया।
मुकेश पवार ने पत्थर से सिर पर जोरदार वार किया।
गोपाल मर्सकोले ने लकड़ी से हमला कर दिया।
जब मृतक की सांसें चल रही थीं, तो गोपाल ने लकड़ी से उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी।
शव को जंगल के नाले में फेंकने के बाद, हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत वहीं छोड़ दिए गए।पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके मेमोरेण्डम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी, पत्थर और मृतक की चप्पल बरामद की। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका | Betul Crime News
इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी बबीता धुर्वे, सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक संदीप परदेती, मांगीलाल ठाकरे, प्रधान आरक्षक भजनलाल चौहान, डॉग मास्टर विवेक गाडगे, महिला आरक्षक गजेंद्र पटवारी सहित पूरी पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। Also Read – Tin stolen from hospital roof : बैतूल जिला अस्पताल की छत से 170 टीन चोरी