Betul Crime News : पत्नी की हत्या कर शव जलाने वाला पति गिरफ्तार

Betul Crime News: Husband who murdered wife and burnt her body arrested
Spread the love

पुलिस ने किया सनसनीखेज मामले का खुलासा

Betul Crime News – बैतूल जिले के ग्राम पांढरी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिनांक 07 जनवरी 2025 को सड़क किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में यह मामला हत्या और सबूत मिटाने का निकला।

Betul Crime News: Husband who murdered wife and burnt her body arrested
Betul Crime News: Husband who murdered wife and burnt her body arrested

घटना का विवरण | Betul Crime News

शव की स्थिति और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। प्रारंभिक जांच के बाद इसे हत्या का मामला मानते हुए अपराध क्रमांक 103(1) और 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मृतिका की पहचान ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई।रेखा के परिजनों ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी। आखिरी बार 05 जनवरी 2025 को उसने फोन पर बताया था कि उसका अपने पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 30 वर्ष) से देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है। Also Read – Betul News : 110 करोड़ मूल्य की भूमि शासन के नाम

हत्या का खुलासा

पुलिस जांच में पाया गया कि 05 जनवरी की रात खेत में पानी देते समय पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। गुस्से में प्रहलाद ने पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को बोरे में बांधा और मोटरसाइकिल से तीन किलोमीटर दूर मक्के के कडवे के ढेर में ले जाकर जला दिया।आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

बरामदगी और साक्ष्य | Betul Crime News

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने निम्न वस्तुएं बरामद कीं:घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल।खून से सना पत्थर।मृतिका का मोबाइल।खूनालूदा मिट्टी।शव बांधने में प्रयुक्त रस्सी।घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े।सभी सामग्रियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। Also Read – Betul Musical Night : म्यूजिकल नाइट का आनंद लेंगे दिव्यांग बच्चे 

पुलिस की कार्रवाई और निर्देश

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण कर न्यायालय में मजबूत केस प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान | Betul Crime News

इस मामले को सुलझाने में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई मयंक तिवारी, थाना प्रभारी मुलताई राजेश सतनकर, प्रभारी एफएसएल निरीक्षक आबिद अंसारी, चौकी प्रभारी पट्टन नेपाल सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Also Read – Betul Bus Accident : पाथाखेड़ा में बस हादसा, 15 यात्री घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *