Saanp Ka Video : हरे रंग के दुर्लभ प्रजाति के सांप ने दुकानदार को काटा, लोगों ने सांप को ही कर लिया कैद

Saanp Ka Video: A rare green species of snake bit the shopkeeper, people captured the snake.
Spread the love

छोटा महादेव भोपाली की है घटना 

Saanp Ka Videoबैतूल – जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के छोटा महादेव भोपाली में एक केले की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को दुर्लभ प्रजाति के हरे रंग के सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उस सांप को पकड़कर बंधक बना लिया। दुकानदार को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जब सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान को सांप के बंधक होने की सूचना मिली, तो उन्होंने वहां जाकर लोगों को समझाया और सांप को छुड़वाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। Also Read – Saanp Ka Mela : देश में यहाँ लगता है साँपों का मेला, हजारों की संख्या में नजर आते हैं नागराज

दुकानदार को दुर्लभ सांप ने काटा | Saanp Ka Video 

सूत्रों के अनुसार, छोटा महादेव भोपाली में केले की दुकान चलाने वाले राजू मोरले को एक दुर्लभ प्रजाति के हरे सांप ने काट लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय राजू अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी दुर्लभ हरे सांप ने उन्हें काट लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर दिया। जब सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान को इसकी जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सांप को उनकी बंधक से मुक्त कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

सुरक्षित जंगल में छोड़ा | Saanp Ka Video 

सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष आदिल खान का कहना है की एक व्यक्ति को सांप काटने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसे लोग आइडेंटिफाई नहीं कर पा रहे थी। मगर बाद में पता चला की वो बम्बू पिट वाईपर है। जिस व्यक्ति को सांप ने काटा था उनका इलाज अस्पताल में जारी था मगर भोपाली में ही उस सांप को बंधक बना कर के रखा हुआ था। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और सांप को आजाद करा कर के सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। ये बम्बू पिट वाईपर है जो की हरे रंग का होता है और जंगल में पेड़ों के बीच में रहना पसंद करता है।   Also Read – Saanp Ka Video : बच्चों के लिए खतरा बन कर आया सांप फिर पहुंची चिड़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *