किसानों को फसल बीमा पाठशाला में मिलेगी बीमा से जुड़ी जानकारी
PM Fasal Bima Yojana – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रमुख प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024 के तहत जिले में गैर-ऋणी किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए फसल बीमा पाठशाला शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों को फसल बीमा के लाभ और जोखिमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाने के इच्छुक गैर-ऋणी किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल, जन सेवा केंद्र या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Also Read – Azgar Ka Video : युवक को विशालकाय अजगर ने इस तरह जकड़ा की बचाने उमड़ा पूरा गांव
31 जुलाई 2024 तक किया जाना है फसल बीमा | PM Fasal Bima Yojana
किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि बैतूल जिले में खरीफ की अधिसूचित फसलों का फसल बीमा 31 जुलाई 2024 तक किया जाना है। खरीफ की अधिसूचित फसलों के लिए कृषकों द्वारा देय प्रीमियम राशि इस प्रकार है: सोयाबीन के लिए 800 रुपये, मक्का के लिए 720 रुपये, धान सिंचित के लिए 750 रुपये, धान असिंचित के लिए 620 रुपये, और अरहर के लिए 700 रुपये प्रति हेक्टेयर। गैर-ऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही, और बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मालिक द्वारा शपथ पत्र शामिल हैं। जिले के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर इसका लाभ उठाएं।
गैर-ऋणी किसानों को मिला फसल बीमा दावा | PM Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले वर्ष खरीफ 2023 में गैर-ऋणी किसानों को फसल नुकसान के एवज में बीमा दावा राशि मिली है। आठनेर तहसील के पटवारी हल्का टेमनी के किसान श्री सौरभ वागद्रे को 1,69,581 रुपये, तहसील बैतूल के पटवारी हल्का बयावाड़ी के श्री संजय खंडेलवाल को 1,11,676 रुपये, तहसील घोड़ाडोंगरी के पटवारी हल्का जुवाड़ी की सुश्री प्रीति मेहता को 1,08,231 रुपये, तहसील मुलताई के पटवारी हल्का भैसादंड के श्री सुंदरलाल देशमुख को 96,187 रुपये, तहसील चिचोली के पटवारी हल्का जोगली के श्री मुन्नालाल वरकड़े को 85,022 रुपये, और प्रभात पटटन के पटवारी हल्का सावंगी के श्री मंगलमूर्ति सोलंकी को 83,733 रुपये का बीमा दावा राशि प्राप्त हुई है। इसी प्रकार, जिले के 9,153 गैर-ऋणी किसानों का बीमा किया गया था, जिसमें से 4,684 किसानों को 3.58 करोड़ रुपये की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान किया जा चुका है। Also Read – Saanp Ka Mela : देश में यहाँ लगता है साँपों का मेला, हजारों की संख्या में नजर आते हैं नागराज