दोनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ
Panchayat Secretary suspended – बैतूल – जनपद पंचायत आमला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ससुन्द्रा के सचिव श्री मुल्ला सलामें और ग्राम पंचायत नांदपुर के सचिव श्री गुलाबराव पण्डाग्रे के खिलाफ अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। Also Read – Nag Panchami 2024 Date : जानें सावन माह में किस दिन है नाग पंचमी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत ससुन्द्रा और नांदपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ग्राम पंचायत सचिव अपने निर्धारित मुख्यालय से बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए। ग्रामीणों से बातचीत में यह भी पता चला कि ये दोनों सचिव अक्सर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं और उनकी कार्यशैली असंतोषजनक है। इसके अलावा, दोनों सचिवों द्वारा निर्माण कार्य में धीमी प्रगति, मनरेगा योजनाओं में मानव दिवस की कम प्रगति, और समीक्षा बैठकों में बिना सूचना अनुपस्थित रहने की लापरवाही भी पाई गई। Panchayat Secretary suspended
इसलिए, दोनों सचिवों को उपरोक्त सभी मामलों पर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर 09 जुलाई 2024 को उपस्थित होने के लिए कहा गया। दोनों सचिवों द्वारा असंतोषजनक उत्तर देने के कारण उनकी लापरवाही प्रथम दृष्टया प्रमाणित हुई। इस कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई है। Also Read – Interesting gk Question : किस मिठाई में नहीं की जा सकती है कभी मिलावट