कैट संगठन और व्यापारीयों ने की आर्थिक मदद
Business organization came forward to help the players – बैतूल। अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग जाती है। ईश्वर भी उनकी सहायता किसी न किसी माध्यम से करवा ही देता है कुछ ऐसा ही हुआ बैतूल के चुन्नीढाना की लाठी खिलाड़ी चार बेटियों के साथ। बैतूल की लाठी खिलाड़ी लड़कियां आर्थिक हालातों के चलते प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से परेशान थी। जिनका राष्ट्रीय स्तर पर भूटान जाने के लिए चयन तो हो गया किंतु भूटान जाने के लिए आर्थिक समस्या मुंह बाये खड़ी थी।
जब अखबारों में प्रकाशित समाचारों से कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बैतूल (कैट) के ग्रुप को जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल संगठन के सदस्यों के सहयोग से 14251 रुपए की आर्थिक मदद लाठी खिलाडिय़ों(Business organization came forward to help the players) को उनके निवास पर जाकर उपलब्ध कराई। Also Read – Tribute to the Martyrs – कठुआ में शहीदों को कारगिल चौक पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
व्यापारी संगठन कैट के प्रचार सचिव राजेश मदान ने बताया कि लाठी खिलाडय़िों का बैतूल के कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के व्यापारी संगठन के सदस्यों ने आर्थिक मदद के साथ बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए विश्वास जताया कि वें विश्व भर में भारत के साथ बैतूल जिले का भी नाम रोशन करेगी और भविष्य में भी यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हुई तो बैतूल का व्यापारी संगठन हमेशा तत्परता से तैयार रहेगा। Business organization came forward to help the players
आर्थिक सहयोग की राशि सौंपते समय कैट के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, सचिव दीपक खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, औषधि व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी, व्यवसाई संजय मिराणी सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद थे। Also Read – EMI Free Loan : इमरजेंसी में है पैसों की जरुरत तो जाने ऐसे लोन के बारे में जिसमे नहीं EMI चुकाने का झंझट