Bike rider falls from bridge : नाले के पुल से नीचे गिरा बाइक सवार, लोगों ने रस्सी डाल कर किया रेस्क्यू 

Spread the love

एक घंटे तक लोगों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत 

Bike rider falls from bridge – आठनेर में शनिवार दोपहर एक युवक बाइक के साथ नाला पार करने की कोशिश करते हुए पुलिया में गिर गया। सौभाग्य से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। युवक और उसकी बाइक को एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। घटना के समय भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था। Also Read – MPPSC SSE Mains 2024 : आयोग ने शुरू की इस मुख्य परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 

उफान पर था नाला | Bike rider falls from bridge 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आठनेर के हिड़ली रोड पर करीब 15 फुट ऊंची पुलिया है, जिसमें सुरक्षा के लिए कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है। शनिवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया था।

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू | Bike rider falls from bridge 

ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और धीरज को रस्सियों की मदद से सहारा देकर सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने उसकी बाइक को भी बांधकर बाहर निकाला। इस दौरान नाले का पानी लगातार बढ़ता रहा, लेकिन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने युवक और उसकी बाइक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि वार्ड-15 की पार्षद, पूनम प्रवीण चढोकार ने पुलिया पर रेलिंग लगाने के लिए नगर परिषद को आवेदन दिया था, जिसके लिए एस्टीमेट तैयार हुआ, लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हो सका। Also Read – MP Transfer : प्रदेश में कई जनपद सीईओ के हुए ट्रांसफर, विभाग ने जारी किया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *