CJI DY Chandrachud – बैतूल – सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ जान से मारने की धमकी वाला पोस्ट सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और इस तरह की पोस्ट करने वाले की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी। इस मामले के संज्ञान में आने पर पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दरअसल बैतूल में भीम सेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जिसमें फेसबुक भी शामिल है, पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में उन्होंने एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण से संबंधित फैसले पर अपनी असहमति जताई है। Also Read – NABARD Recruitment : नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट ने ग्रेड ए के 102 पदों पर निकाली भर्ती
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश को दी धमकी | CJI DY Chandrachud
फेसबुक पोस्ट में पंकज ने लिखा है कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को, जिन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है, मार गिराऊंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
भेजा गया जेल | CJI DY Chandrachud
इधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए भीम सेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 196(1)351(3) BNS 66 IT ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान आरोपी पंकज अतुलकर कि तलाश पतारसी की गई जो आरोपी पंकज अतुलकर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया तथा पंकज अतुलकर को माननीय सीजेएम न्यायालय पेश किया गया है। जहाँ से पंकज अतुलकर को जेल भेज दिया गया। Also Read – how to reduce blood sugar : रात में दूध में मिलाकर पिएं ये चीज, सुबह उठते ही कम हो जाएगा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल