Health and Forest Department : दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य और वन विभाग के प्रयास से पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

Spread the love

मोहदा वन परिक्षेत्र अधिकारी की पहल पर भवईपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, मूसलाधार बारिश के बावजूद अधिकारी 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं

Health and Forest Department – वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार की पहल पर 4 अगस्त, रविवार को स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक भीमपुर द्वारा ग्राम भवईपुर में आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। भवईपुर एक सुदूर क्षेत्र में स्थित है, जो मुख्य धारा से लगभग 8 किलोमीटर दूर है और जहां बारह मासी सड़क मार्ग की सुविधा नहीं है। मानसून के मौसम में ग्रामीण 8 किलोमीटर का कच्चा वन मार्ग उपयोग करते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई होती है और हर वर्ष विपरीत घटनाओं की खबरें आती रहती हैं।

इस शिविर में अधिकारी और कर्मचारी मूसलाधार बारिश में भीगते हुए पैदल 8 किलोमीटर चलकर ग्राम भवईपुर पहुंचे। इस दल में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप धुर्वे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर तिवारी मोरले, वन रक्षक भवईपुर सौरभ वरकड़े, वन रक्षक चिल्लौर अनुज परिहार, वनरक्षक बाशिंदा जयदीप गोहिते, वन रक्षक ढोढरा शनिलाल भारती, परिक्षेत्र लिपिक भोजराज मवासे, आशा कार्यकर्ता सुलंता ढिकारे, वन समिति अध्यक्ष रतन परते और समिति सदस्य बारातीलाल एवं मिश्रीलाल शामिल थे। Also Read – Health Department issued advisory : बीमारियों से बचने स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

शिविर में विभिन्न बीमारियों का उपचार और स्वास्थ्य सलाह | Health and Forest Department

आरोग्य शिविर में सिर दर्द, बुखार, पेट दर्द, खांसी, उल्टी-दस्त, दम, आंखों की तकलीफ एवं महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप धुर्वे द्वारा किया गया। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। शिविर में लगभग 250 ग्रामीण जन उपस्थित थे, जिनमें से 67 का उपचार किया गया।

बरसाती मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई, जैसे पानी उबालकर पीना, बासी खाना न खाना, घरों के आसपास साफ-सफाई रखना, पानी जमा न होने देना और परिवार नियोजन के तरीकों को अपनाकर अपने जीवन को बेहतर बनाना।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने शिविर की सफलता का श्रेय बताया | Health and Forest Department

वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा रविन्द्र पाटीदार ने कहा कि विधायक भैंसदेही महेंद्र सिंह चौहान के जनसेवा के संकल्प, वन संरक्षक बैतूल पी.एन. मिश्रा और वनमंडलाधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव के मार्गदर्शन तथा डॉ. संदीप धुर्वे, खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। Also Read Funny Viral Video : जैसे ही बदला चैनल तो एंकर ने जड़ दिया जोरदार झापड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *