Selection in Employment Fairs : 158 युवक युवतियों का रोजगार मेलो में हुआ चयन

Spread the love

384  युवाओं का कराया गया था पंजीयन 

Selection in Employment Fairsबैतूल – मध्यप्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला बैतूल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने के लिये जिले में जनपद पंचायत स्तर पर नियमित रूप से रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा हैं।   Also Read – Restriction on entry of heavy vehicles : शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

रोजगार मेलो का आयोजन | Selection in Employment Fairs  

श्री अक्षत जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बैतूल के मार्गदर्शन में विगत दिनों जिले के प्रभात पट्टनए बैतूल एवं आमला जनपद पंचायत मुख्यालय पर रोजगार मेलो का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 384 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया तथा इसमें से कुल 158 युवाओं का चयन किया गया। 

इन कंपनियों की रही सहभागिता | Selection in Employment Fairs 

चयनित युवक युवतियों को टेक्सटाईल्स एवं गारमेंट्स, सिक्यूरिटी गार्ड, फर्टीलाईजर, इंश्यारेंस तथां सेल्स एवं रिटेल आदि क्षेत्रों में निजि क्षेत्रों की कंपनियों में नियोजित किया गया। रोजगार मेले में नागपूर, इन्दौर, जबलपुर, भोपाल की कंपनियों द्वारा सहभागिता की गई।   Also Read – Betul Local News : 100 वर्ष पुरानी जर्जर चिमनी को गिराने का कलेक्टर ने दिया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *