Viral Video : मैगी खाने के शौकीन लोगों को ये वीडियो देख लगेगा जोरदार झटका तैरते दिखे कीड़े

Viral Video: People who are fond of eating Maggi will get a shock after watching this video. Insects seen floating.
Spread the love

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Viral Video – नूडल्स के पैकेट में कीड़े मिलने का एक मामला सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। जबलपुर के पास कटंगी इलाके के निवासी अंकित सेंगर ने यह घटना दर्ज की है। उन्होंने नूडल्स के पैकेट खरीदे और जब भूख लगने पर पैकेट खोला, तो उसमें कीड़े नजर आए। अंकित ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसके साथ ही राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। Also Read – Viral Video : यहाँ बिस्तर पर लेटकर आराम से काम करते हुए ऑफिस पहुँच रहे हैं लोग 

एक्सपायरी डेट 2025 की थी | Viral Video

शिकायतकर्ता के अनुसार, पैकेट खोलकर जब नूडल्स को पानी में डाला गया, तो उसमें कीड़े तैरते हुए दिखाई दिए। जब पैकेट की एक्सपायरी डेट चेक की गई, तो वह 2025 की दर्ज थी। इस आधार पर अंकित ने उपभोक्ता फोरम में साक्ष्य के रूप में वीडियो का इस्तेमाल करते हुए शिकायत की है।

सैंपल की जांच प्रक्रिया | Viral Video

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो बनाने वाले शख्स ने बताया कि उन्होंने 10 पैकेट नूडल्स खरीदे थे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 7 रुपये थी। कुछ पैकेट पहले ही इस्तेमाल हो चुके थे, लेकिन नए पैकेट में जब नूडल्स को गर्म पानी में डाला गया, तो उसमें कीड़े दिखने लगे। इसके बाद नूडल्स को एक पॉलिथीन में रख दिया गया। अब जबलपुर फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच के लिए सैंपल लेने और भेजने की प्रक्रिया में हैं। Also Read – Bagh Ka Video : महिला ने पिलाया खूंखार बाघ को दूध, वायरल हुआ प्यारा वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *