viral video | बैतूल में तीज पर्व पर बड़ा हादसा टला मां ने दिखाई बहादुरी

Betul News: A major accident was averted in Bel River on Teej festival. Mother showed bravery and saved two children drowning in the river. The video went viral.
Spread the love

नदी में डूबते दो बच्चों को बचाया

viral video – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तीज पर्व के मौके पर बेल नदी घाट पर बड़ा हादसा टल गया। पूजा-अर्चना के दौरान अचानक दो मासूम बच्चे नदी की तेज धारा में बहने लगे, तभी एक साहसी मां ने अपनी जान जोखिम में डालकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में तेजी से फैल रही है।

Betul News: A major accident was averted in Bel River on Teej festival. Mother showed bravery and saved two children drowning in the river. The video went viral.
Betul News: A major accident was averted in Bel River on Teej festival. Mother showed bravery and saved two children drowning in the river. The video went viral.

हादसा कैसे हुआ?

तेज बहाव वाली बेल नदी के खेड़ली बाजार घाट पर बुधवार को तीज पर्व के अवसर पर सैकड़ों महिलाएं पूजा करने पहुंची थीं। इन्हीं में से खेड़ली बाजार निवासी सुरेश बामने की पत्नी किरण बामने भी अपने 9 वर्षीय बेटे दिव्यांश के साथ घाट पर मौजूद थीं। पूजा के दौरान दिव्यांश और हरीश बामने का 4 वर्षीय बेटा यश अचानक फिसलकर नदी के गहरे पानी में गिर गए। दोनों बच्चे तेज धारा में बहने लगे और वहां मौजूद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। Also Read – Social Media Trending Video | स्वतंत्रता दिवस पर जंगल में दिखा चौंकाने वाला नज़ारा

मां ने दिखाई बहादुरी | viral video

जैसे ही बच्चों के डूबने की चीखें गूंजीं, किरण बामने ने बिना एक पल गंवाए नदी में छलांग लगा दी। तेज धारा से संघर्ष करते हुए उन्होंने दोनों मासूमों को पकड़ लिया। इस दौरान खुद किरण भी गहरे पानी में फंसने लगीं, लेकिन घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते हाथ पकड़कर तीनों को बाहर निकाल लिया।

ग्रामीणों ने की सराहना | viral video

घटना के बाद घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने किरण बामने की बहादुरी और साहस की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि अगर उन्होंने हिम्मत न दिखाई होती तो तीज पर्व पर यह हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।

वीडियो हुआ वायरल | viral video

यह पूरी घटना करीब 13 सेकेंड के वायरल वीडियो में कैद हो गई, जिसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो देखकर यूजर्स मां की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और इसे इंसानियत व साहस की मिसाल बता रहे हैं। Also Read – Cobra Snake in village | 10 फीट लंबा किंग कोबरा देखकर गांव वालों के छूटे पसीने, भागते हुए देख रहे रह गए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *