Viral Jugad Video : देसी जुगाड़ की नॏयाबती, ‘यह टेक्नीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए’

Viral Jugad Video: Proverb of Desi Jugaad, 'This technique should not go out of India'
Spread the love

चोर से बचने के लिए शख्स ने बताया कमाल का जुगाड़

Viral Jugad Video – सोशल मीडिया पर रोजाने रोज देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसी ही एक कमाल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमे एक शख्स चोर से बचने के लिए जबरदस्त जुगाड़ बता रहा है। यह वीडियो देखने के बाद लोग हेरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Viral Jugad Video: Proverb of Desi Jugaad, 'This technique should not go out of India'
Viral Jugad Video: Proverb of Desi Jugaad, ‘This technique should not go out of India’

कैसे है यह अनोखा जुगाड़? | Viral Jugad Video

इस वायरल वीडियो में एक शख्स दिख रहा है जो चोर से बचाव के लिए सरल परंतु प्रभावी उपाय बता रहा है। वीडियो में शख्स सय सलाह देता है कि घर के मेन डोर पर एक कील ठोक दी जाए और उस पर एक थाली लटका दी जाए। जब चोर दरवाजा खोलने की कोशिश करेगा, तो थाली गिर पढ़ेगी और अवाज मी ही शोर मच जाएगा। Also Read – Ola Electric Gen 3 Electric Scooter : नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का धमाकेदार लॉन्च

वीडियो ने मचाया धमाल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @5x_rohit_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को ‘चोर मचाए शोर, इसे कहते है जुगाड़’ कैप्शन के साथ डाला गया है। वीडियो पर अबतक 1.1 लाख से अधिक लाइक्स और 200 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं। लोग इस जुगाड़ पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन्स | Viral Jugad Video

एक यूजर ने लिखा, ‘चोर है, संतोष पागल नहीं है!’दूसरे ने कहा, ‘अरे भाई, चोर ने भी वीडियो देख ली!’एक अन्य यूजर ने मजाक की अंदाज में लिखा, ‘जल्दी वीडियो डीलीट करो, यह टेक्नीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए!’

क्यो है जुगाड़ की खासियत?

सरल और किफायती: इस उपाय के लिए कोई महंगी या महंगी सामान की जरूरत नहीं।

प्रभावी अलार्म: जब थाली गिरेगी तो आवाज से चोर घबरा सकता है।

घर पर लागू: यह उपाय घर, हॉस्टल या कार्यालय में भी आसानी से अपनाया जा सकता है।इस जुगाड़ ने एक बार फिर से देसाया की सरल और कारगर सोच को सामने ला आया है। ऐसी ही और दिलचस्प वीडियोज के लिए जुड़े रहिए! Also ReadMPPSC Exam 2024-25 : महत्वपूर्ण अपडेट – परीक्षा योजना, सिलेबस और इंटरव्यू डेट घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *