Villagers Allegations : भयावाड़ी स्कूल में लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में, ग्रामीणों का आरोप

Villagers Allegations: Children's lives in danger due to negligence in Bhayawadi school, villagers allege
Spread the love

Villagers Allegationsशाहपुर : शासकीय एकीकृत हाई स्कूल भयावाड़ी में खेल सामग्री की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई छात्र-छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बच्चों के हाथ-पैर टूटने सहित गंभीर चोटें आई हैं। इस लापरवाही के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय शाहपुर में जमकर प्रदर्शन किया और जांच की मांग की। Also Read – MP News : जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई, रेलवे ट्रैक पर मरने गई महिला के ऊपर से निकली मालगाड़ी 

ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रांगण में लगे झूले और अन्य खेल उपकरण बेहद खराब हालत में हैं। जब बच्चों के माता-पिता इस बारे में प्राचार्य से मिले तो उन्हें अपमानित किया गया। Villagers Allegations

ग्रामवासी दिलीप बारस्कर ने बताया, “हमारे बच्चों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारे बच्चे जान जोखिम में डाल रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। Villagers Allegations

एसडीएम अभिजीत सिंह ने ग्रामीणों का ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। Also Read – Temptation to make MLA a minister : विधायक को मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर की सवा लाख रूपये की मांग, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *