UPSC Result 2024 : हिमांशु सिंह ठाकुर का असिस्टेंट डायरेक्टर के पद के लिए चयन

UPSC Result 2024: Selection of Himanshu Singh Thakur for the post of Assistant Director
Spread the love

दिसंबर 2023 में 12 पदों के लिए किया गया था परीक्षा का आयोजन  

UPSC Result 2024बैतूल : हिमांशु सिंह ठाकुर, जो वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर और उषा सिंह के पुत्र हैं, ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में असिस्टेंट डायरेक्टर (कॉरपोरेट लॉ) के पद पर अपनी जगह बनाई। इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में 12 पदों के लिए किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद, हिमांशु का साक्षात्कार 21 अगस्त को UPSC भवन, दिल्ली में हुआ, जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। हिमांशु ने ऑल इंडिया में दसवीं रैंक प्राप्त की। Also Read – Betul Local News : कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण के आरोप, तीन पर मामला दर्ज

पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी प्रभावशाली | UPSC Result 2024

हिमांशु सिंह ठाकुर की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी प्रभावशाली है। वह अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी स्व. नारायण सिंह ठाकुर के पोते और प्रसिद्ध शिक्षाविद् के.बी. सिंह के नाती हैं। हिमांशु के भाई, अजित सिंह ठाकुर, ने भी 2014 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई थी। प्रारंभिक शिक्षा सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने के बाद, हिमांशु ने मुंबई के प्रतिष्ठित शासकीय विधि महाविद्यालय (GLC), जो एशिया का सबसे पुराना लॉ कॉलेज है, से पांच वर्षीय लॉ की पढ़ाई पूरी की। हिमांशु की इस उल्लेखनीय सफलता पर उन्हें और उनके परिवार को बधाई देने वालों की कतार लग गई है। Also ReadCobra Ke Bachhe Ka Video : अंडे से निकलते नन्हे नागराज महाशय ने फैला लिया अपना फन  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *