Trending Quiz 2025 : ऐसा नाम बताओ जिसमें ना हो A, E, I, O, U – जवाब जानकर चौंक जाएंगे!

Trending Quiz 2025: Name a name which does not contain A, E, I, O, U – You will be shocked to know the answer!
Spread the love

Trending Quiz 2025 – आज के दौर में चाहे पढ़ाई हो या नौकरी, जनरल नॉलेज (General Knowledge) की अहमियत हर जगह देखने को मिलती है। किसी भी एग्जाम या इंटरव्यू में GK के सवाल ज़रूर पूछे जाते हैं। ऐसे में कुछ प्रश्न बहुत ट्रिकी (Tricky GK Questions) होते हैं, जिनके जवाब आसान लगते हैं लेकिन असल में काफी सोचने पर ही मिलते हैं।

Trending Quiz 2025: Name a name which does not contain A, E, I, O, U – You will be shocked to know the answer!
Trending Quiz 2025: Name a name which does not contain A, E, I, O, U – You will be shocked to know the answer!

यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ट्रेंडिंग जीके क्विज (Trending GK Quiz 2025), जो न सिर्फ ज्ञान बढ़ाएंगे बल्कि दिमाग भी घुमा देंगे। | Trending Quiz 2025

सवाल 1: सबसे बड़ी आंख वाला जानवर कौन है?

जवाब: शुतुरमुर्ग की आंखें सबसे बड़ी होती हैं।

सवाल 2: ऐसा कौन-सा जीव है जो 3 साल तक सो सकता है?

जवाब: समुद्री घोंघा (Sea Snail) तीन साल तक सो सकता है। Also Read – LED bulb electricity cost : LED बल्ब कितनी बिजली खपत करता है? जानें 1 घंटे में कितना खर्च होता है!

सवाल 3: सबसे तेज नजर किस जानवर की होती है?

जवाब: पेरग्रिन फॉल्कन (Peregrine Falcon) की नजर सबसे तेज होती है। यह हर सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है।

सवाल 4: ऐसा कौन-सा शहर है जिसका नाम तीन भाषाओं से मिलकर बना है?

जवाब: अहमदाबाद – इसका नाम हिंदी, संस्कृत और फारसी से मिलकर बना है।

सवाल 5: ऐसा कौन-सा जानवर है जो अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकता?

जवाब: डॉल्फिन (Dolphin) अपनी गर्दन नहीं मोड़ सकती।

वायरल सवाल: लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमें A, E, I, O, U न हो?

जवाब: Shryshty और Rhythm – ये दो ऐसे नाम हैं जिनमें कोई भी वॉवल (स्वर) A, E, I, O, U नहीं आता है।

क्यों जरूरी है GK Quiz? | Trending Quiz 2025

हर प्रतियोगी परीक्षा में काम आती है इंटरव्यू में बढ़ाता है आत्मविश्वास दिमागी कसरत और रोचक जानकारी एक साथ नोट: यह कंटेंट जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें प्रयुक्त सभी जानकारी सामान्य स्रोतों से ली गई है और इनकी प्रमाणिकता की गारंटी नहीं दी जाती। Also Read – SSC Recruitment 2025 : 5000+ सरकारी नौकरियां! अच्छी सैलरी, आसान योग्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *