Temptation to make MLA a minister : विधायक को मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर की सवा लाख रूपये की मांग, आरोपी गिरफ्तार

Temptation to make MLA a minister: Demand of Rs. 1.25 lakh by tempting MLA to make him a minister, accused arrested
Spread the love

थाना गंज एवं साइबर सेल बैतूल को मिली बड़ी सफलता

Temptation to make MLA a ministerबैतूल – आमला विधायक योगेश पडांग्रे के द्वारा शिकायत दर्ज कराइ गई थी की 3-4 दिनों से उन्हें नीरज सिंह द्वारा नाम के युवक द्वारा लगातार फोन किया जा रहा है एवं अपने आप को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा जी के कार्यालय दिल्ली से होना बताया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम कराने के लिये 1,25,000 रू. की मांग की गई एवं क्यु आर कोड भेजकर आनलाईन पैंसा ट्रासफर करने के लिये फर्जी काल किया जा रहा है।  Also Read – Viral Video : ढलान पर अचानक लुढ़कने लगा भारी भरकम ट्रक लड़की ने दिखाई बहादुरी

इस रिपोर्ट के बाद थाना गंज में अपराध क्रमांक 282/24 धारा 308(2)BNS 2023, 66(D) IT ACT  का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान संदेही मोबाइल नम्बर के आधार पर तकनिकी संसाधनो के विश्लेषण से आरोपी के कानपुर उत्तरप्रदेश में होना ज्ञात हुआ ,गंज थाने कि पुलिस एवं बैतूल सायबर सेल की मदद से थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज सिंह राठौर उम्र 39 साल निवासी ग्राम उमरी जिला जालौन उत्तरप्रदेश को कानपुर से हिरासत में लेकर थाना गंज लेकर आये तथा आरोपी से पुछताछ पर आरोपी द्वारा माननीय विधायक को फर्जी काल करके पैसो कि माग करना का जुर्म स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से एक वीवो कपंनी का मोबाइल फोन व मोबाइल नम्बर की सिम जप्त की गई । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है | Temptation to make MLA a minister

इस पूरे मामले को लेकर अमला विधायक योगेश पंडाग्रे का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा मुझे फोन किया और खुद को बीजेपी कार्यालय का पदाधिकारी बताया। उसने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आपसे बात करना चाहते हैं। फिर से फोन आने पर मैंने बात की, और मुझे बताया गया कि 10 तारीख को दिल्ली आकर कुछ आगे का प्लान करना है। आवाज से ही मुझे समझ में आ गया कि यह फेक कॉल है, क्योंकि आजकल इस तरह के काम हो रहे हैं। मैंने दिल्ली फोन करके इस स्थिति की जानकारी दी कि फेक कॉल करके विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है। 

कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका | Temptation to make MLA a minister 

उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि कविता नागवंशी,उनि भानु प्रताप बुन्देला , प्रआर प्रकाश, प्रआर चन्द्रकिषोर, आर मनोज, आर अनिरूध्द, आर दीपेन्द्र एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है । Also Read – Funny Viral Video : जैसे ही बदला चैनल तो एंकर ने जड़ दिया जोरदार झापड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *