बाघ चुपचाप मोर के पीछे चलता दिखा, वायरल हो रहा
Social Media Trending Video – स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ और राष्ट्रीय पक्षी मोर एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि बाघ चुपचाप मोर के पीछे-पीछे जंगल में टहलता दिखाई देता है।

यह दुर्लभ वीडियो एक्स (Twitter) पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें बाघ और मोर को एक साथ देखना भारतीय जैव विविधता की अनोखी झलक पेश करता है। आमतौर पर ऐसा दृश्य देखने को नहीं मिलता, लेकिन इस बार यह पल स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच भारत की प्राकृतिक धरोहर का प्रतीक बन गया। Also Read – Road Accident | दर्दनाक सड़क हादसा: रेत से भरे डंपर ने कार को मारी टक्कर
वीडियो को राकेश भट्ट ने रिकॉर्ड किया था और इसे बाद में मुख्य वन संरक्षक (IFS) डॉ. पीएम धकाते ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “एक अद्भुत दृश्य! हमारे राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी एक साथ एक ही फ्रेम में। भारत की जीवंतता और गौरव का आदर्श प्रतीक।”
बाघ शक्ति और साहस | Social Media Trending Video
लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा – “क्या ही शानदार नज़ारा है, बाघ की ताकत और मोर की खूबसूरती का मेल।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया – “यह दुर्लभ और शांत दृश्य भारत की असली पहचान है।”
ऐसे पलों को प्रकृति का उपहार माना जाता है। बाघ शक्ति और साहस का प्रतीक है, वहीं मोर शालीनता और जीवंतता का। दोनों का यह संगम न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि इसे भारत की समृद्ध विरासत की झलक भी कहा जा रहा है। Also Read – Snake Waterfall Bali | बाली का रहस्यमयी झरना जहां चट्टानें लगती हैं नागों जैसी! वीडियो ने मचाया तहलका