जल्द करें अप्लाई !
SBI PO Vacancy 2025 – अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण (Category-wise Vacancy) | SBI PO Vacancy 2025
जनरल: 203 पद
OBC: 135 पद
SC: 80 पदST: 73 पद
EWS: 50 पद Also Read – MP Cabinet Big Update : बिजली कंपनियों में 50 हजार पदों पर भर्ती, 35 लाख किसानों का 84 करोड़ टैक्स माफ
बैकलॉग वैकेंसी: 41 पद
योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक या अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
– अंतिम वर्ष के छात्र 30 सितंबर 2025 तक डिग्री पूरी करने का प्रमाण प्रस्तुत करें।
– मेडिकल, इंजीनियरिंग, CA/Cost Accountant जैसी प्रोफेशनल डिग्रीधारी भी पात्र हैं।
आयु सीमा | SBI PO Vacancy 2025
– 21 से 30 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को गणना अनुसार)
– आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी और लाभ:
– प्रारंभिक बेसिक पे ₹48,480
– अन्य भत्तों सहित कुल वेतन ₹60,000+ तक हो सकता है।
चयन प्रक्रिया | SBI PO Vacancy 2025
– टियर-1 (प्रीलिम्स): जुलाई-अगस्त 2025
– टियर-2 (मेंस), निबंध लेखन
– ग्रुप डिस्कशन + इंटरव्यू
आवेदन शुल्क:
– UR/OBC/EWS: ₹750
– SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहीं
परीक्षा पैटर्न | SBI PO Vacancy 2025
प्रीलिम्स (100 अंक, 1 घंटे):इंग्लिश लैंग्वेजक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडरीजनिंग एबिलिटीमेंस (200 अंक):निबंध लेखन, डेटा विश्लेषणबैंकिंग/फाइनेंस अवेयरनेसग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू
ऐसे करें आवेदन:
वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं”PO Recruitment 2025″ लिंक पर क्लिक करेंरजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करेंफोटो, सिग्नेचर व दस्तावेज़ अपलोड करेंआवेदन शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट करेंएप्लिकेशन की हार्ड कॉपी सेव करें Also Read – MP Viral Bill : 4 लीटर पेंट पर खर्च हुए लाखों! 168 मजदूर और 65 मिस्त्री सिर्फ एक स्कूल में