बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
samarthan mulya par uparjan – बैतूल – बैतूल कलेक्टर, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों का पंजीयन 4 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। यह पंजीयन किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीफ उपज (धान और मोटा अनाज जैसे ज्वार और बाजरा) बेचने के लिए आवश्यक है। बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा करना था। Also Read – Betul News : वन्य प्राणी की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण, बकरे को बनाया कार
किसानों की गिरदावरी जल्द पूरी करें | samarthan mulya par uparjan
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों की गिरदावरी अब तक बाकी है, उसे समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। विशेष रूप से चोपना क्षेत्र में, जहां धान की पैदावार अधिक होती है, किसानों को समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने का मौका मिल सके, इसके लिए उनका पंजीयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
परिवहन और राईस मिलरों की बैठक | samarthan mulya par uparjan
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि धान और मोटे अनाज की खरीदी के लिए परिवहन की व्यवस्था समय पर पूरी की जाए और परिवहनकर्ताओं की नियुक्ति की जाए। साथ ही, राईस मिलरों की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रक्रिया से अवगत कराया जाए। खरीफ उपार्जन के लिए बारदानों (बोरी) की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। Also Read – Jobs In MP : अच्छी सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का ये हैं गोल्डन चांस