SAIL Bharti : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

SAIL Bharti: Golden opportunity to get job in Steel Authority of India Limited, selection will be done on the basis of walk-in interview.
Spread the love

आयु सीमा 69 वर्ष, वेतन  1 लाख 60 हजार तक 

SAIL Bharti – स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने कंसल्टेंट (मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी विवरण | SAIL Bharti

जीडीएमओ: 10 पद
जीडीएमओ (डेंटल): 1 पद
स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी): 2 पद
स्पेशलिस्ट (नेत्र रोग): 1 पद
स्पेशलिस्ट (सर्जरी): 2 पद
स्पेशलिस्ट (स्त्री रोग और प्रसूति): 1 पद
स्पेशलिस्ट (एनेस्थिसियोलॉजी): 1 पद
स्पेशलिस्ट (ओएचएस): 1 पद
कुल पदों की संख्या: 19 Also Read CRPF DA Hike : 3.25 लाख जवानों/अफसरों के लिए खुशखबरी, डीए में हुई बढ़ोतरी

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI), NMC, SMC, या डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में होना चाहिए।

आयु सीमा | SAIL Bharti

अधिकतम आयु 69 वर्ष।

वेतन:

प्रति माह 1 लाख 60 हजार रुपए।

चयन प्रक्रिया | SAIL Bharti

वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर।

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म की कॉपी सभी सही जानकारी के साथ भरकर और आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न कर इस ईमेल आईडी (rectt.dsp@sail.in) पर भेजकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Also Read – SSC Recruitments Canceled : SSC के उम्मीदवारों को झटका, आयोग ने रद्द की 3 भर्तियां, भरे गए थे 35 लाख आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *