जल्द ही होने वाली है लॉन्च
Royal Enfield Classic 350 Bobber – रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के एक नए वेरिएंट पर कंपनी काम कर रही है, जिसका नाम ‘बॉबर’ है। इस बाइक को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित है और इसमें बॉबर स्टाइल है, जिसमें हैंगर हैंडलबार, डीप स्कूप्ड सीट, और सफेद दीवार वाले टायर जैसे फीचर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस बाइक में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिले हैं।
बाइक में दिखी पिलियन सीट | Royal Enfield Classic 350 Bobber
बॉबर स्टाइल की बाइक आमतौर पर सिंगल सीट के साथ आती है, लेकिन जो बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई, उसमें ऑप्शनल पिलियन सीट जुड़ी हुई थी। यह बाइक की प्रैक्टिकल उपयोगिता को बढ़ाने के लिए है। इसी तरह का विकल्प रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में भी दिया गया है। Also Read – MG Windsor EV : कर्व और नेक्सन ईवी को टक्कर देने आ रही है MG की विंडसर EV
इंजन होगा क्लासिक 350 जैसा
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर के इंजन की बात करें तो इसमें क्लासिक 350 के समान इंजन मिल सकता है। इसमें 349cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में दोनों तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ क्रैडल फ्रेम मिलेगा। दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
मिलेंगे कई कलर ऑप्शन | Royal Enfield Classic 350 Bobber
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर को कई आकर्षक रंग विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में क्लासिक 350 के अपग्रेडेड मॉडल में नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो काफी शानदार लगते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि क्लासिक 350 बॉबर को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपये हो सकती है। Also Read – पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल पर दौड़ेगी Bajaj Ki CNG Bike, दो वेरिएंट में होगी लॉन्च