मां-बेटे की मौके पर मौत, पति गंभीर घायल
Road Accident – मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के समीप सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कन्नौज के पास रेत से भरे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। इस डंपर-कार एक्सीडेंट में चिचोली तहसील के चिरापाटला गांव की 38 वर्षीय लक्ष्मी आर्य और उनके 17 वर्षीय बेटे चेतन आर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेटी को छोड़कर घर लौट रहा था परिवार | Road Accident
जानकारी के अनुसार, परिवार अपनी बेटी को इंदौर छोड़कर घर लौट रहा था। जैसे ही कार कन्नौज के पास पहुंची, अचानक रेत से लदा डंपर सामने से आया और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता प्रमोद घायल हो गए।Also Read – Clove Water For Hair | झड़ते बालों और डैंड्रफ का रामबाण इलाज! बस इस मसाले का पानी पिएं और लगाएँ
पुलिस की कार्रवाई | Road Accident
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र था बेटा चेतन | Road Accident
जानकारी के अनुसार, मृतक चेतन आर्य महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल, चिचोली में कक्षा 12वीं का छात्र था। हादसे के बाद पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर है।Also Read – snake farming video | खेत में फल-सब्ज़ियों की जगह उग आए ‘सांप’? वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी